Iran vs US News: अमेरिका और ईरान के बीच तनाव जारी है. इस बीच एक बार फिर से अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान को धमकी दी है. उन्होंने कहा कि इस बार का हमला पिछली बार से भी बड़ा होगा. अमेरिका ने हिंद महासागर में घातक यूएसएस अब्राहम लिंकन को उतारा है, जो ईरान के करीब पहुंच रहा है. ट्रंप इससे पहले भी कई बार ईरान को धमकी दे चुके हैं.
अमेरिकी मीडिया ने सूत्रों के हवाले से बताया कि अमेरिका और ईरान इस महीने की शुरुआत में मैसेज का लेन-देन कर रहे थे, जिसमें ओमानी डिप्लोमैट्स के जरिए और ट्रंप के विदेशी दूत स्टीव विटकॉफ और ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अराघची के बीच मैसेज का लेन-देन शामिल था.
यही नहीं इस बातचीत में अमेरिकी हमले को रोकने के लिए एक संभावित मीटिंग के बारे में बात हो रही थी. दरअसल, यह उस अमेरिकी हमले की बात हो रही है, जिसकी धमकी डोनाल्ड ट्रंप प्रदर्शनकारियों की मौत के जवाब में दे रहे थे. उन्होंने हाल के दिनों में सैन्य कार्रवाई की अपनी धमकियां बढ़ा दी हैं.
एयर डिफेंस सिस्टम भेज रही है सेना
अमेरिकी अधिकारी ने कहा कि यूएस की सेना इस इलाके में एयर डिफेंस सिस्टम भेज रही है, जिसमें एक्स्ट्रा पैट्रियट बैटरी भी शामिल हैं, ताकि वहां मौजूद यूएस फोर्स को ईरान के संभावित जवाबी हमले से बचाया जा सके. अमेरिकी मीडिया ने कई सोर्स के हवाले से बताया कि अमेरिका इस इलाके में एक या ज्यादा थाड मिसाइल डिफेंस सिस्टम भी तैनात किया है.
अमेरिकी सेंट्रल कमांड के एएफसीईएनटी कमांडर और कंबाइंड फोर्सेज एयर कंपोनेंट कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल डेरेक फ्रांस ने एक बयान में कहा, “अमेरिकी एयर फोर्स मिडिल ईस्ट में कई दिनों की एयर एक्सरसाइज करने वाली है, जिससे एयरमैन यह साबित कर सकेंगे कि वे मुश्किल हालात में भी सुरक्षित, सही तरीके से और अपने पार्टनर्स के साथ बेहतर तालमेल के जरिए काम को अंजाम दे सकते हैं.”
डोनाल्ड ट्रंप ने दी ये चेतावनी
दूसरी ओर ट्रंप ने ट्रूथ सोशल पर चेतावनी दे दी है कि फ्लीट ईरान की तरफ बढ़ रहा है. इसे अब्राहम लिंकन लीड कर रहा है, जो बहुत तेजी से, बहुत ताकत और मकसद के साथ आगे बढ़ रहा है.
बता दें कि ईरान के एक और बड़ी टेंशन की बात सामने आई है. यूरोपीय यूनियन ने ईरान पर बड़ा फैसला लिया है. EU ने ईरान की रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स को अल-कायदा, इस्लामिक स्टेट और हमास वाली आतंकी संगठन की लिस्ट में शामिल करने का फैसला लिया है. ऐसे में ईरान इस समय भारी दबाव में दिख रहा है.