होम / विदेश / मुस्लिम लड़की ने सबके सामने उछाली मौलवी की पगड़ी, Video देखकर लोग समझ नहीं पा रहे रोएं या हसें?

मुस्लिम लड़की ने सबके सामने उछाली मौलवी की पगड़ी, Video देखकर लोग समझ नहीं पा रहे रोएं या हसें?

BY: Deepak • LAST UPDATED : January 7, 2025, 2:05 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

मुस्लिम लड़की ने सबके सामने उछाली मौलवी की पगड़ी, Video देखकर लोग समझ नहीं पा रहे रोएं या हसें?

Irani Girl Airport Viral Video

India News (इंडिया न्यूज), Irani Girl Airport Viral Video : एक मुस्लिम लड़की और मौलवी का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। बात दें कि यह वीडियो तेहरान एयरपोर्ट का है, जहां एक ईरानी लड़की का मौलवी से झगड़ा हो गया। दोनों के बीच बात इतनी बिगड़ गई कि लड़की हाथापाई पर उतर आई और उसने मौलवी की पगड़ी भी उतार ली।

लड़की ने उतार ली मौलवी की पगड़ी

दरअसल, तेहरान एयरपोर्ट पर एक ईरानी लड़की बिना हिजाब पहने और बिना सिर ढके घूम रही थी। इस दौरान वहां मौजूद एक मौलवी ने लड़की से हिजाब पहनकर सिर ढकने को कहा। इस पर ईरानी लड़की भड़क गई और उसने एयरपोर्ट पर सबके सामने मौलवी की पगड़ी फेंक दी और उससे अपना सिर ढक लिया। इसके बाद लड़की ने एयरपोर्ट के पूरे लाउंज में घूमकर दिखाया।

हिजाब को लेकर क्यों बिगड़ गए मौलवी

गौरतलब है कि ईरान में महिलाओं और हिजाब को लेकर सख्त कानून हैं। ईरान में किसी भी महिला के हिजाब न पहनने पर सख्त सजा दी जाती है। हाल ही में ईरान में हिजाब को लेकर एक नया कानून लागू किया गया। इसके तहत अगर कोई महिला हिजाब के नियमों का उल्लंघन करती है तो उसे मौत की सजा दी जा सकती है। इसके अलावा दोषी महिलाओं पर जुर्माना, कोड़े या कठोर कारावास भी लगाया जा सकता है। हालांकि, देश में महिलाओं ने इसका विरोध भी किया और इसे रोक दिया गया।

Bipasha Basu Birthday: एक दशक से नहीं मिली कोई मूवी…फिर कैसे घर चलाती हैं एक्ट्रेस? जानें अब क्या काम करती हैं बिपाशा

हालांकि, महिलाएं अभी भी वहां ड्रेस कोड का विरोध कर रही हैं। वे समय-समय पर अपना विरोध दर्ज करा रही हैं, समान अधिकारों की बात कर रही हैं।

HMPV से 100 गुना खतरनाक वायरस फैला, हुई पहली मौत…कोरोना के बाद फिर से तबाही की दस्तक

Tags:

a irani girl confronted a maulviIrantehran airport viral video

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT