होम / विदेश / ईरान ने करवाया था Trump पर हमला? खुद राष्ट्रपति पेजेश्कियान ने किया बड़ा खुलासा, सुनकर बड़े-बड़े देशों के उड़ गए होश

ईरान ने करवाया था Trump पर हमला? खुद राष्ट्रपति पेजेश्कियान ने किया बड़ा खुलासा, सुनकर बड़े-बड़े देशों के उड़ गए होश

BY: Sohail Rahman • LAST UPDATED : January 16, 2025, 2:56 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

ईरान ने करवाया था Trump पर हमला? खुद राष्ट्रपति पेजेश्कियान ने किया बड़ा खुलासा, सुनकर बड़े-बड़े देशों के उड़ गए होश

Iran President On Donald Trump (डोनाल्ड ट्रंप को लेकर ईरानी राष्ट्रपति ने कही ये बात)

India News (इंडिया न्यूज), Iran President On Donald Trump: ईरान के राष्ट्रपति मसूद पेजेश्कियान ने डोनाल्ड ट्रंप की हत्या की साजिश में तेहरान के शामिल होने के आरोपों को सिरे से नकार दिया है। ईरानी राष्ट्रपति ने मंगलवार (14 जनवरी) को अमेरिकी मीडिया आउटलेट एनबीसी न्यूज को दिए इंटरव्यू में यह बात कही। आपको बता दें कि पिछले साल 2024 में अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव प्रचार के दौरान रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप पर गोली चलाई गई थी। जिसमें ट्रंप बाल-बाल बच गए थे। नवंबर 2024 में अमेरिकी न्याय विभाग ने एक ईरानी व्यक्ति पर ट्रंप की हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाया था। 

ईरान ने आरोप से किया इनकार

ईरानी राष्ट्रपति मसूद पेजेश्कियान का यह बयान ऐसे समय आया है, जब डोनाल्ड ट्रंप अगले हफ्ते 47वें राष्ट्रपति के तौर पर व्हाइट हाउस में वापसी करने जा रहे हैं। ईरान पर लगे आरोपों के बाद अमेरिकी मीडिया आउटलेट को दिए अपने पहले इंटरव्यू में ईरानी राष्ट्रपति ने कहा, “हमने कभी ऐसा कोई प्रयास नहीं किया और न ही हम कभी ऐसा करेंगे।” इसके अलावा, ईरानी राष्ट्रपति ने इजरायल और अन्य देशों का जिक्र करते हुए कहा, “ईरान पर ट्रंप की हत्या की कोशिश करने के आरोप विदेशियों की साजिश का हिस्सा हैं।” इस दौरान पेजेशकियन ने अमेरिका के साथ अपने संबंधों और ईरान के परमाणु मुद्दे पर पश्चिमी देशों के साथ तनाव के बारे में भी बात की।

सैफ अली खान पर चाकू से किसने किया हमला? अरविंद केजरीवाल ने इशारों-इशारों में लॉरेंस बिश्नोई का लिया नाम

‘अमेरिका ने ईरान को कमजोर करने की कोशिश की’

पेजेश्कियान ने ईरान पर प्रतिबंध बढ़ाने और अधिक दबाव डालने की डोनाल्ड ट्रंप की धमकियों का भी जिक्र किया। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि अमेरिका ने ईरान को कमजोर करने की कोशिश की है। उन्होंने आगे कहा, “मुझे उम्मीद है कि डोनाल्ड ट्रंप क्षेत्र और दुनिया में शांति स्थापित करने की कोशिश करेंगे, न कि खून-खराबे और युद्ध को बढ़ावा देंगे।” ईरान पर संभावित अमेरिकी-इजरायल हमले के बारे में पूछे जाने पर राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियन ने कहा, “तेहरान किसी भी कार्रवाई पर प्रतिक्रिया देगा और अपने देश की रक्षा करेगा।”

इस धाकड़ विदेशी खिलाड़ी ने हाथ फैलाकर मांगी BCCI से नौकरी, सोशल मीडिया पर बन गया मजाक

Tags:

AmericaDonald TrumpIranPresident Masoud Pezeshkian

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT