India News ( इंडिया न्यूज़ ) Iranian Sports Minister gave punishment : ईरान में हिजाब के मसले पर सरकार ने सख्ती बढ़ा दी है।, अब एक टूर्नामेंट में अनिवार्य हेडस्कार्फ़ के बिना एक विदेशी महिला एथलीट की तस्वीरें सामने आई है, जिसके बाद ईरान के खेल मंत्री ने देश के बधिर खेल महासंघ के प्रमुख को बर्खास्त कर दिया है। वहीं मेहरान टीशेगरन को “एशियाई बधिर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में हुई घटनाओं के कारण” उनके पद से हटा दिया गया था। ईरानी मीडिया ने हाल ही में तेहरान के टूर्नामेंट में शॉर्ट्स और टाइट टैंक टॉप पहने पर एक महिला एथलीट को बर्खास्त कर दिया हैं।
मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा, “उस क्षेत्र में केवल महिलाएं मौजूद थीं और सुरक्षा अधिकारियों ने सभी कैमरे और मोबाइल फोन एकत्र कर लिए। वहीं तिशेहगरन ने कहा कि एथलीट की तस्वीरें उनकी टीम ने कजाकिस्तान से ली थीं।
सान 1979 की इस्लामी क्रांति के तुरंत बाद से ईरान में सभी महिलाओं – यहां तक कि विदेशियों के लिए भी गर्दन और सिर को ढंकना का अनिवार्य कर दिया गया था। मई में, ईरान के एथलेटिक्स महासंघ के प्रमुख ने एक खेल आयोजन के बाद इस्तीफा दे दिया, जिसमें दक्षिणी शहर शिराज में अनिवार्य हिजाब के बिना महिलाएं शामिल थीं। इसके बाद भी खूब प्रदर्शन हुआ।
ये भी पढ़ें –
एक बड़े शहर पर विस्फोटित एक परमाणु बम लाखों लोगों को मार सकता है। दसियों…
India News(इंडिया न्यूज),UP Politics: यूपी में हुए उपचनाव के बाद प्रदेश का सियासी पारा गर्मा गया…
Sana Khan Announced Pregnancy 2nd Time: दूसरी बार मां बनने जा रही है Sana Khan
झारखंड विधानसभा चुनावी परिणामों से पहले कांग्रेस ने अपने सभी विधायकों को यह निर्देश दिए…
India News(इंडिया न्यूज), Delhi politics: दिल्ली में आम आदमी पार्टी सरकार और उपराज्यपाल (एलजी) वीके…
एकनाथ शिंदे की पार्टी भी यहां से चुनाव लड़ रही है। अभी माहिम विधानसभा सीट…