संबंधित खबरें
क्या नेतन्याहू और इजरायल के पूर्व रक्षा मंत्री होंगे गिरफ्तार? इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट ने जारी किया ये फरमान, सुनकर हिल गई पूरी दुनिया
पुतिन ने दो बार खाई मार…दर्द से चीख पड़ा भारत का दोस्त, अब यूक्रेन पर पहली बार फेंका ऐसा ब्रह्मास्त्र, कांपेंगी 7 पुश्तें
भारत के इस लाल ने अमेरिका के नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से की बात, एलन मस्क भी हुए कॉल में शामिल, जाने क्या है पूरा मामला
विश्व युद्ध हुआ तो ये एडवांस सैन्य ड्रोन मचाएंगे तबाही, इन देशों के पास है ये ब्रह्मास्त्र, जानें भारत का क्या हाल?
Pakistan के पूर्व PM Imraan Khan के साथ ऐसा सलूक, जेल से छूटते ही फिर काल कोठरी में ढकेले गए, ना रोते बने ना हंसते
पाकिस्तान में 10 साल की हिंदू बच्ची को उठा ले गए, फिर उसके साथ 50 साल के मुस्लिम ने जो किया…सुनकर मुंह को आ जाएगा कलेजा
India News (इंडिया न्यूज), Islamic Songs At Durga Puja Pandal: बांग्लादेश में 5 अगस्त को हुए तख्तापलट के बाद से ही हिंदू समुदाय को लगातार इस्लामिक कट्टरपंथियों द्वारा परेशान किया जा रहा है। इस दौरान कई बार उनकी भावनाओं को ठेस पहुंचाई गई। वहीं अब चटगांव शहर में दुर्गा पूजा के मंच पर कट्टरपंथियों के एक समूह ने इस्लामिक गीत गाए। इसके बाद वहां मौजूद हिंदुओं में गुस्सा फैल गया। यह घटना गुरुवार (10 अक्टूबर) शाम करीब 7 बजे चटगांव के रहमतगंज इलाके में जेएम सेन हॉल में पूजा समारोह के मंच पर हुई। हालांकि, पुलिस ने घटना को लेकर मामला दर्ज कर लिया है।
समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, पूजा समिति के अध्यक्ष असीस भट्टाचार्य ने कहा कि हम मेहमानों के स्वागत में व्यस्त थे, कुछ लोगों ने इस्लामिक गीत गाना शुरू कर दिया। अधिकारी उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगे। वहीं, पुलिस ने कहा कि वे घटना की जांच कर रहे हैं। मामले में जो भी दोषी होगा, उसे न्याय के कटघरे में खड़ा किया जाएगा। इससे पहले 10 अक्टूबर को श्यामनगर के जेशोरेश्वरी मंदिर से देवी काली माता का मुकुट चोरी हो गया था। यह मुकुट पीएम मोदी ने मार्च 2021 में अपनी यात्रा के दौरान मंदिर को भेंट किया था। चोरी गुरुवार को दोपहर 2.00 बजे से 2.30 बजे के बीच हुई, जब मंदिर के पुजारी दिलीप मुखर्जी दिन भर की पूजा के बाद चले गए।
Watch how Bangladeshi state sponsored young jihadists are forcefully performing Islamic revolutionary song on the stage of Durga Pooja festival celebration program organized by JM Sen Hall of Chittagong, #Bangladesh
#SaveBangladeshiHindu pic.twitter.com/r6qxKU3OsW— Alok (@alokdubey1408) October 10, 2024
द डेली स्टार की रिपोर्ट के मुताबिक, सफाई कर्मचारियों ने देखा कि देवी के सिर से मुकुट गायब था। श्यामनगर पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर तैजुल इस्लाम ने कहा कि चोर की पहचान के लिए मंदिर के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है। वहीं, ढाका में भारतीय उच्चायोग ने मुकुट चोरी होने की रिपोर्ट पर चिंता जताई है। उच्चायोग ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि हमने 2021 में बांग्लादेश की अपनी यात्रा के दौरान पीएम मोदी द्वारा जेशोरेश्वरी काली मंदिर को उपहार में दिए गए मुकुट की चोरी की रिपोर्ट देखी है। हम गहरी चिंता व्यक्त करते हैं और बांग्लादेश सरकार से चोरी की जांच करने, मुकुट को बरामद करने और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का आग्रह करते हैं।
होने वाला है एक और जंग! बढ़ी अमेरिका की टेंशन…युद्ध को लेकर दुनिया भर के कई देशों में मचा हंगामा
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.