ADVERTISEMENT
होम / विदेश / नेतन्याहू कैसे हीरो हैं या 'हैवान'? मुस्लिम रक्षकों का खुंसा खून कांप जाएगी इंसानियत

नेतन्याहू कैसे हीरो हैं या 'हैवान'? मुस्लिम रक्षकों का खुंसा खून कांप जाएगी इंसानियत

BY: Raunak Pandey • LAST UPDATED : October 20, 2024, 6:29 am IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

नेतन्याहू कैसे हीरो हैं या 'हैवान'? मुस्लिम रक्षकों का खुंसा खून कांप जाएगी इंसानियत

Israel Airstrikes Gaza: नहीं मान रहे नेतन्याहू के सिपाही

India News (इंडिया न्यूज), Israel Airstrikes Gaza: मध्य-पूर्व में कई मोर्चों पर एक साथ लड़ रही इजरायली सेना कहीं से भी कमजोर पड़ते हुए नजर नहीं आ रही है। पहले इस्माइल हनियेह और अब याह्या सिनवार को मार गिराने के बाद इजरायल ने गाजा में और अधिक आत्मविश्वास के साथ हमला बोल रही है। इस बीच खलील अल-हय्या ने हमास की गद्दी को संभल लिया है। वहीं शनिवार (19 अक्टूबर) को इजरायली सेना ने बड़ा हमला बोला।

दरअसल, चिकित्सकों और हमास मीडिया ने बताया कि शनिवार को उत्तरी गाजा पट्टी के बेत लाहिया शहर में कई घरों पर इजरायली हमलों में कम से कम 73 फिलिस्तीनी मारे गए। जिनमें कई महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं और दर्जनों घायल हो गए। स्वास्थ्य मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी मेधात अब्बास ने भी कहा कि हमलों में दर्जनों लोग घायल हुए और लापता हैं। चिकित्सकों ने कहा कि उन्होंने एक बहुमंजिला इमारत को निशाना बनाया और आस-पास के कई घरों को नुकसान पहुंचाया।

इजरायली हमले कई लोगों की गई जान

बता दें कि, इस हमले को लेकर एक इजरायली अधिकारी ने बताया कि सेना उत्तरी गाजा में हवाई हमले में हताहतों की रिपोर्ट की जांच कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि हमास मीडिया कार्यालय की संख्या बढ़ा-चढ़ाकर बताई गई थी और इजरायली सेना के पास उपलब्ध जानकारी से मेल नहीं खाती थी। वहीं फिलिस्तीनी स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा कि दूसरे दिन भी दूरसंचार और इंटरनेट सेवाएं बंद रहने से बचाव अभियान बाधित हो रहा है। इससे पहले दिन में गाजा स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा था कि इजरायली सैन्य हमलों में पूरे इलाके में 35 फिलिस्तीनी मारे गए। हमास मीडिया कार्यालय के अनुसार यह नरसंहार और जातीय सफाए का युद्ध है। इस कब्जे ने बेत लाहिया में भयानक नरसंहार किया है।

‘इजरायल इस युद्ध को जीतने…’, अपने आवास पर हुए ड्रोन हमले के बाद Netanyahu ने कह दी ये बड़ी बात

जबालिया पर इजरायली बलों ने घेराबंदी कड़ी की

स्थानीय निवासियों और चिकित्सकों ने कहा कि इजरायली बलों ने जबालिया पर अपनी घेराबंदी कड़ी कर दी है। वहीं इजरायली अधिकारियों ने कहा कि निकासी के आदेश हमास के लड़ाकों को नागरिकों से अलग करने के उद्देश्य से थे। उन्होंने इस बात से इनकार किया कि नागरिकों को जबालिया या अन्य उत्तरी क्षेत्रों से निकालने की कोई व्यवस्थित योजना थी। जबालिया में, निवासियों ने कहा कि इजरायली बलों ने विस्थापित परिवारों के कई आश्रयों को घेर लिया और फिर उन पर हमला किया और दर्जनों लोगों को हिरासत में ले लिया। निवासियों और चिकित्सा अधिकारियों ने कहा कि इजरायली सेना घरों पर बमबारी कर रही है और अस्पतालों की घेराबंदी कर रही है। जिससे चिकित्सा और खाद्य आपूर्ति को शिविर से बाहर निकलने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है।

आखिरी वक्त में कैसी थी मुस्लिम देश के शैतान की हालत? Netanyahu के रक्षकों ने बताया कितना कमजोर पड़ गया था खूंखार शख्स

Tags:

India newsindianewsisrael hamas conflictlatest india newsNewsindiaPalestinianstoday india newsइंडिया न्यूज

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT