होम / विदेश / इजरायल ने इन ताकतवर देशों के साथ मिलकर यमन में हूतियों के उड़ाए परखच्चे, मुंह ताकता रह गया ईरान

इजरायल ने इन ताकतवर देशों के साथ मिलकर यमन में हूतियों के उड़ाए परखच्चे, मुंह ताकता रह गया ईरान

BY: Shubham Srivastava • LAST UPDATED : January 11, 2025, 3:05 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

इजरायल ने इन ताकतवर देशों के साथ मिलकर यमन में हूतियों के उड़ाए परखच्चे, मुंह ताकता रह गया ईरान

Air Strikes On Yemen

India News (इंडिया न्यूज) Air Strikes On Yemen : इज़राइल रक्षा बलों (आईडीएफ) ने यमन में हौथी ठिकानों पर हवाई हमलों की पुष्टि की है, जिसमें हिज़्याज़ पावर प्लांट और रास ईसा बंदरगाह जैसे प्रमुख बुनियादी ढाँचे शामिल हैं, जो ईरान समर्थित समूह द्वारा मिसाइल और ड्रोन हमलों के प्रतिशोध में हैं। इज़राइली प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने हौथियों और उनके ईरानी संबंधों से उत्पन्न खतरे पर जोर देते हुए निरंतर जवाबी कार्रवाई की कसम खाई। हमलों को अमेरिका और ब्रिटेन के साथ समन्वित किया गया था, जो अपनी तरह का सबसे बड़ा ऑपरेशन था। इसके अतिरिक्त, इज़राइल के रक्षा मंत्री कैट्ज़ ने चेतावनी दी कि हौथी नेताओं को इज़राइल को निशाना बनाने के लिए कोई छूट नहीं मिलेगी।

वहीं इजरायल के विदेश मंत्रालय ने हाल ही में अपने अरबी भाषा के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक मैप साझा किया है, जिसमें बाइबिल में शामिल प्राचीन यहूदी राज्य की सीमाओं को दिखाया गया है। इस मैप के सामने आने के बाद अरब देश भड़क गए हैं। मैप की वजह से सऊदी अरब, जॉर्डन, और अन्य अरब देशों में आक्रोश फैल गया है। अरब देशों का मानना है कि यह इजरायल की विस्तारवादी योजनाओं का संकेत है।

इन 2 कारणों से जगंलों में लगती है आग, 100 साल पहले भी कैलिफोर्निया की तरह धधक उठा था अमेरिका, मच गई थी तबाही

क्या है ग्रेटर इजरायल प्लान?

इजरायल की तरफ से जारी किए गए ग्रेटर इजरायल मैप की बात करें तो ग्रेटर इजरायल की अवधारणा यहूदी धर्म और जायोनिस्ट आंदोलन में एक महत्वपूर्ण विचार रही है। इसके मुताबिक इसकी सीमाएं मिस्र की नील नदी से यूफ्रेट्स नदी तक और मदीना से लेबनान तक फैली हों। इसके अलावा इस योजना में मिस्र, लेबनान, इराक, सऊदी अरब, और फिलिस्तीन के साथ ही पूरा जॉर्डन शामिल है। इजरायल की तरफ से जारी किए गए मैप को सऊदी अरब ने खारिज कर दिया है। सऊदी अरब ने कहा है कि यह इजरायल की कब्जे को मजबूत करने की मंशा को दर्शाता है।

‘शौक बड़ी चीज है’, चलते ऑपरेशन को बीच में छोड़ डॉक्टर चला गया शराब पीने, कोर्ट ने सुनाई ऐसी सजा उड़ गया सारा नशा

Tags:

Air Strikes On Yemen

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT