होम / विदेश / मिडिल ईस्ट में हुआ बड़ा खेला, Netanyahu हुए अपने सबसे करीबी सहयोगी से नाराज, गुस्से में लाल-पीला हो कर उठाया बड़ा कदम

मिडिल ईस्ट में हुआ बड़ा खेला, Netanyahu हुए अपने सबसे करीबी सहयोगी से नाराज, गुस्से में लाल-पीला हो कर उठाया बड़ा कदम

BY: Shubham Srivastava • LAST UPDATED : January 9, 2025, 9:59 am IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

मिडिल ईस्ट में हुआ बड़ा खेला, Netanyahu हुए अपने सबसे करीबी सहयोगी से नाराज, गुस्से में लाल-पीला हो कर उठाया बड़ा कदम

Israel Made Big Announcement

India News (इंडिया न्यूज), Israel Made Big Announcement : मिडिस ईस्ट में जारी संघर्ष के बीच इजरायल की सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। कई मोर्चों पर एक साथ लड़ रहा इजरायल विदेशी हथियारों पर अपनी निर्भरता को कम करने के लिए अब अपने ही देश में हथियार बनाने का ऐलान किया है। अभी तक भारी हथियारों के लिए इजरायल सेना अमेरिका पर निर्भर थी। लेकिन जानकारी के मुताबिक गाजा युद्ध के दौरान हथियारों और भारी बमों की सख्त जरूरत थी, तब अमेरिका के बाइडन प्रशासन ने हथियारों की सप्लाई में जानबूझकर देरी की थी। इससे इजरायल नाखुश है।

इसी को देखते हुए इजरायली सरकार की तरफ से हथियार बनाने वाली दिग्गज कंपनी इल्बिट सिस्टम के साथ 27 करोड़ 50 लाख डॉलर का समझौता किया गया है। इल्बिट सिस्टम को इजरायली सेना के लिए भारी बम बनाने को कहा गया है।

अमेरिका की तरफ से की गई देरी के बाद इजरायल की डिफेंस प्लानिंग कमेटी ने इसे लेकर सरकार को चेतावनी दी थी। इसके अलावा अमेरिकी हथियारों पर निर्भरता को लेकर भी आगाह किया था। इसी के बाद इल्बिट सिस्टम को हथियारों का बड़ा ऑर्डर दिया गया है।

Justin Trudeau की हुई सबसे बड़ी बेइज्‍जती! भारत से पंगा लेने वाले को मस्क ने बनाया लड़की, किया ऐसा काम दुनिया भर में हो रही है जगहंसाई

इल्बिट सिस्टम के साथ हुए दो समझौते

इजरायली रक्षा मंत्रालय की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक इल्बिट सिस्टम के साथ दो रणनीतिक समझौते हुए हैं, जिसके तहत हजारों की संख्या में हवा से गिराए जाने वाले बम बनाए जाएंगे। वहीं, कच्चा माल बनाने के लिए एक राष्ट्रीय सुविधा केंद्र भी बनाया जाएगा।

गाजा युद्ध में हथियार मिलने में देरी की वजह से बाइडन नेतन्याहू सरकार की नीतियों से नाखुश थे। इसके अलावा विदेशी स्रोतों से कच्चा माल हासिल करने में भी दिक्कत का सामना करना पड़ा था। इसी वजह से हथियारों के उत्पादन को बढ़ाना चाहता है। वहीं जो राष्ट्रीय सुविधा केंद्र बनाए जा रहे हैं, वो इजरायल की बम बनाने में मदद करेगी। इजरायल को उम्मीद है कि इससे वो जल्द ही आत्मनिर्भर हो जाएगा।

भारत ने शुरू किया ‘मेक इन इंडिया’

इजरायल से पहले उसका मित्र देश भारत ‘मेक इन इंडिया’योजना चलाकर अपनी निर्भरता को कम करने पर काम कर रहा है। भारत भी पहले हथियारों को लेकर विदेशों पर निर्भर था। लेकिन अब कई हथियार देश में ही बनने लगे हैं। यहीं नहीं अब भारत दूसरे देशों को अपने यहां बनाए गए हथियार सप्लाई कर रहा है।

मिडिल ईस्ट में छिड़ेगी नई जंग, इजरायल और अमेरिका के खिलाफ इस देश खोला मोर्चा, नेतन्याहू और ट्रंप के निकले पसीने

Tags:

Israel Made Big Announcement

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT