संबंधित खबरें
मुंबई में खून की नदियां बहाने वाले की जानवरों जैसी मौत, दर्दनाक अंत देख कांप गए आतंकी
अब हिन्दू मुक्त बनेगा बांग्लादेश, अत्याचारों के बीच यूनुस सरकार का एक और ऐलान
भारत नहीं..तालिबानी लड़ाकों ने याद दिलाई पाकिस्तान को उसकी औकात, बॉर्डर पर मचाई तबाही ,19 पाक सैनिकों की मौत
जिसे पूर्व पीएम नेहरु ने ठुकरा दिया था, वहीं पर पाकिस्तान और चीन ने कर दिया खेला, अब भारत को होगा पछतावा?
इन 5 देशों में नहीं रहता एक भी मुसलमान, एक का हैप्पिनेस इंडेक्स कॉपी करती है दुनिया
चाइना के जासूसों ने कर दिया खेला, अमेरिका में घुसे बिना चुरा लिया सारा सीक्रेट डॉक्यूमेंट, CIA के छूटे पसीने
India News (इंडिया न्यूज), Israel-Hezbollah War: इजराइल ने शुक्रवार को एक बार फिर लेबनान पर हमला किया, जिसमें हिजबुल्लाह को निशाना बनाया गया। इस अटैक में इजराइल ने हिजबुल्लाह के हेडक्वार्टर पर शक्तिशाली मिसाइलों का उपयोग किया। इस हमले को लेकर लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि दो लोग मारे गए हैं और 76 घायल हुए हैं।
इजराइल ने हिजबुल्लाह का खात्मा करने के लिए कई पावरफुल मिसाइलों का उपयोग किया, जिसमें AGM 114 R9X, हेलफायर R9X, निंजा मिसाइल और स्वॉर्ड बम शामिल हैं। R9X मिसाइल अमेरिका की साइलेंट लेकिन बेहद खतरनाक मिसाइल है, जो हवा से जमीन पर गिराई जाती है और टारगेटेड हमला करने में माहिर है। इस मिसाइल में विस्फोटक वॉरहेड नहीं होता, इससे न तो कोई धमाका होता है, न ही आवाज होती है। इस मिसाइल का इस्तेमाल पिन प्वाइंट अटैक के लिए किया जाता है और इसने पहले अल-जवाहिरी को भी खत्म किया था।
इजराइल के सुरक्षा बलों ने दावा किया है कि उसने हिजबुल्लाह की 70% सैन्य शक्ति को खत्म कर दिया है। बावजूद इसके, हिजबुल्लाह लगातार नॉर्थ इजराइल में रॉकेट की बरसात कर खुद को ताकतवर दिखाने की कोशिश कर रहा है। हालांकि, इजराइल के घातक एयर डिफेंस सिस्टम हिजबुल्लाह के रॉकेट को हवा में ही नष्ट कर रहे हैं।
इजराइल ने हिजबुल्लाह के हमलों से बचने के लिए अपनी तीन परतों वाली डिफेंस पावर (डेविड स्लिंग, एरो 3, और आयरन डोम) तैनात कर दी है। आयरन डोम शॉर्ट रेंज एयर डिफेंस सिस्टम है, जो हिजबुल्लाह के रॉकेट हमलों को इंटरसेप्ट कर रहा है। एरो 3 लॉन्ग रेंज डिफेंस सिस्टम है और डेविड स्लिंग भी लॉन्ग रेंज एयर डिफेंस सिस्टम है। इन डिफेंस सिस्टम की तैनाती से इजराइल अपने नागरिकों को सुरक्षित रखने में सफलता हासिल कर रहा है। हिजबुल्लाह की कोशिशें असफल हो रही हैं, और इजराइल ने अपनी डिफेंस पावर से खुद को सुरक्षित रखा है।
व्लादिमीर पुतिन का कैसा था बचपन? जानिए रूसी राष्ट्रपति के जीवन से जुड़ी अनोखी कहानियां
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.