India News, (इंडिया न्यूज), Israel Palestine Attack: तुर्किए के राष्ट्रपति रजब तैयब एर्दोआन ने इजरायल और हमास के बीच चल रहे युद्ध को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। एर्दोआन ने शनिवार को इजरायल की तरफ से की जा रही जवाबी कार्रवाई को पागलपन बताया है इसके साथ ही उन्होंने गाजा पर हो रहे हमलों को तत्काल बंद करने की भी अपील की है। गौरतलब है कि, इजरायल और हमास में जारी युद्ध को तीन हफ्ते से अधिक हो चुके हैं। हाल के दिनों में इजरायली सेना ने फिलिस्तीनी के क्षेत्र पर हमले तेज कर दिए हैं।
बता दें कि, तुर्किए के राष्ट्रपति ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर अपने ट्वीट को शेयर करते हुए कहा कि, “गाजा पर इजरायली बमबारी कल रात तेज हो गई और एक बार फिर महिलाओं, बच्चों और निर्दोष नागरिकों को निशाना बनाया जा रहा है। ऐसे में इजरायल में चल रहे मानवीय संकट को और भी खराब कर दिया है।” एर्दोआन ने अपने पोस्ट में कहा है कि, “इजरायल को तुरंत ही इस पागलपन को रोकना चाहिए और अपने हमलों को समाप्त करना चाहिए।”
जानकारी के लिए बता दें कि, हमास के लड़ाकों ने बीते 7 अक्टूबर को इजरायली सीमा पार कर जमकर कहर बरसाया था, जिसमें करीब 1,400 लोग मारे गए थे और सैकड़ों इजरायली नागरिक घायल हुए थे। हमास ने इजरायली क्षेत्र पर हमला कर 229 को बंधक भी बना लिया है।ऐसे में इजरायल हवाई हमले के बाद अब जमीनी आक्रमण की तैयारी हो रही है। गाजा में स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, इजरायली हमलों में 7,300 से अधिक लोग मारे जा चुके हैं, जिनमें लगभग 3,000 बच्चे शामिल हैं।
वहीं इससे पहले एर्दोआन ने कहा था कि, हमास कोई आतंकवादी संगठन नहीं है, बल्कि एक मुक्ति संगठन है। जो की अपनी जमीन की रक्षा के लिए संघर्ष कर रहा है। इस दौरान भी एर्दोआन ने युद्ध को रोकने का आग्रह किया था। उस समय उन्होंने विश्व शक्तियों से इजरायल पर युद्ध को रोकने के लिए दबाव बनाने का अनुरोध किया था।
ये भी पढ़े-
ACP Vishnu Murthy On Allu Arjun: हैदराबाद के संध्या थिएटर की घटना को लेकर एसीपी…
India News (इंडिया न्यूज़),Om Prakash Rajbhar: सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के कैबिनेट…
India News (इंडिया न्यूज),Pakistan:जेल में बंद पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान…
Ajit Pawar: महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस मंत्रिमंडल के विस्तार के बाद मंत्रियों को उनके विभाग…
सीएनजी ट्रक में आग से मचा हड़कंप India News (इंडिया न्यूज),Jaipur: जयपुर-अजमेर हाईवे पर बिंदायका…
India News (इंडिया न्यूज़),Delhi News:दिल्ली की CM आतिशी और AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल…