India News (इंडिया न्यूज), Israel-Gaza Conflict: दुनियाभर में आतंकवाद के पर निकल आए हैं। इन्हें किसी का डर नहीं है। मजहब के नाम पर ये आतंकी पूरी दुनिया को अपराध के रंग में रंगना चाहते हैं। ये वो जहर है जो तेजी से अपना असर दिखा रहा है। अब इसके निशाने पर आ गया है इजराइल। आज तड़के सुबह गाजा पट्टी में हमास के आतंकवादियों ने इजराइल की ओर दर्जनों रॉकेट से हमला बोल दिया। खबर एजेंसी की मानें तो इस बात की पुष्टि इजरायल के अधिकारियों के द्वारा की गई हैं। हमास के आतंकवादी तांडव मचा रहे हैं। इस हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई। वहीं तीन लोग घायल हो गए। हमले की जिम्मेदारी खुद हमास ने ली है। हालांकि इजरायली सेना भी खामोश नहीं रही और जवाबी कार्रवाई में हवाई हमले किए।
हालात को देखते हुए ही इजरायल में रेड अलर्ट जारी कर सबको आगाह कर दिया गया है। वहीं इजरायल के विदेश मंत्रालय ने चेतावनी भरे लहजे में कहा है कि हमास के आतंकी संगठन को इसकी भारी कीमत चुकानी होगी। उन्होंने एक्स पर ट्वीट किया है। जिसमें उन्होंने लिखा है कि एक घंटे पहले हमास के आतंकी संगठन ने हमला किया। उन्होंने रॉकेट दागे और इजरायली क्षेत्र में घुसपैठ की। इजरायली डिफेंस फोर्स नागरिकों की रक्षा करेगी और हमास के आतंकियों को सबक सिखाएगी।
हमला होने का बाद इजरायल के कई हिस्सों में सायरन बजने की आवाज आ रही थी। वहां के प्रधानमंत्री नेतन्याहू के कार्यालय ने कहा कि ”पीएम और रक्षा मंत्री तेल अवीव में रक्षा बलों के मुख्यालय में सुरक्षा का मूल्यांकन कर रहे हैं। इसके साथ ही, फ़िलहाल इज़राइल ने निवासियों को घर के अंदर रहने का आदेश दिया है।”
हमास की ओर से दावा किया गया है कि इजराइल में 5,000 से अधिक रॉकेट दागे गए हैं। साथ ही घोषणा की है कि उसने इजराइल कब्जे के खिलाफ “ऑपरेशन अल-अक्सा फ्लड” शुरू कर दिया है। इसे देखते हुए इजरायल की सेना ने भी कहा है कि वो जंग के लिए तैयार है। आर्मी ने अपने सैनिकों के लिए ‘रेडिनेस फॉर वॉर’ का अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही गजा में शिक्षा मंत्रालय ने आज सभी स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी है।
इस विवाद की जड़ कम से कम 100 साल पुरानी है। यहां वेस्ट बैंक, गाजा पट्टी और गोलन हाइट्स जैसे इलाकों पर विवाद जारी है। फिलिस्तीन इन इलाकों समेत पूर्वी यरुशलम पर अपना दावा ठोकता है। साथ ही इजराइल यरुशलम से अपना दावा छोड़ने को राजी नहीं है। अब नौबत जंग की आ गई है। अगर जंग होती है तो भारी तबाही का एक और मंजर दुनिया देखेगी।
यह भी पढ़ें:-
गोलीबारी के इस दौर में, अमेरिकी और यूरोपीय नौसैनिक गश्त के बावजूद, जहाजों पर हौथी…
India News (इंडिया न्यूज), MPPSC Student Protest: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) के छात्रों…
India News (इंडिया न्यूज), Kanpur News: कानपुर के चकेरी क्षेत्र के अहिरवां इलाके से एक…
Viral News: 18 दिसंबर को दोपहर 1 बजे राकेश का शव उसके गांव भदाना लाया…
Romantic Zodiac Sign: अगर आप किसी लड़की को प्रपोज करने जा रहे हैं, तो यह…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar Assembly Elections: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारी को लेकर…