India News (इंडिया न्यूज),Israel-Hamas War: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा है कि इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू गलत तरीके से गाजा युद्ध लड़ रहे हैं। इससे कई तरह की समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं। उन्होंने कहा कि अमेरिकी सरकार गाजा में राहत सामग्री भेजेगी और इजराइल पर युद्धविराम के लिए दबाव बनाएगी।
बाइडन के इस रुख से दशकों से करीबी सहयोगी रहे दोनों देशों के रिश्तों में खटास की स्थिति पैदा हो गई है। 7 अक्टूबर 2023 को हमास के हमले के बाद बाइडन ने इजराइल को खुला समर्थन देने का ऐलान किया था।
इज़रायल को ताकत देने के लिए दो विमानवाहक युद्धपोत भी भूमध्य सागर में भेजे गए, लेकिन गाजा में इज़रायली हमलों में नागरिकों की मौत और खाद्य आपूर्ति रुकने से अमेरिका असहज महसूस करने लगा। अमेरिका की बार-बार चेतावनी के बावजूद इजराइल पर कोई असर नहीं हुआ। इससे विश्व और विशेषकर मुस्लिम देशों में अमेरिका की प्रमुख सहयोगी की स्थिति ख़राब होने लगी।
गाजा पर संयुक्त राष्ट्र में कई प्रस्तावों पर वोटिंग के दौरान उसके मुख्य सहयोगी ब्रिटेन और अन्य यूरोपीय देशों ने भी अमेरिका का समर्थन नहीं किया। 1 अप्रैल को बेघरों के लिए खाना ले जा रहे सात राहतकर्मियों पर इजरायली ड्रोन हमले ने अमेरिका और यूरोप के बीच तनाव और बढ़ा दिया। इसके बाद बाइडेन ने नेतन्याहू से फोन पर तीखी बातचीत की।
अब चीन पर रहेगी पैनी नजर! द्वितीय विश्व युद्ध के बाद जापान ने पहला पूर्ण विमानवाहक पोत किया लॉन्च
इस वार्ता के बाद गाजा को खाद्य सामग्री की आपूर्ति पर इजराइल का रुख नरम हो गया है, लेकिन इजराइल 14 लाख शरणार्थियों के शहर राफा पर हमले पर अड़ा हुआ है। वह हर हाल में रफाह पर हमला करने की बात कर रहा है।
बाइडन समझते हैं कि राफा में बड़े पैमाने पर हुए खून-खराबे के बाद अमेरिका के लिए इजरायल का साथ देना मुश्किल होगा, इसलिए वह राफा पर हमले से बचने के लिए हर संभव कोशिश कर रहे हैं। इजरायली विमानों ने बुधवार को गाजा में कई जगहों पर बमबारी की। इजरायली सेना का दावा है कि इस बमबारी में हमास के ठिकानों को निशाना बनाया गया। इजराइल ने मंगलवार-बुधवार की रात एक बार फिर सीरिया पर बमबारी की। इस बार हमले में सीरिया स्थित हिजबुल्लाह के ठिकानों को निशाना बनाया गया। इन हमलों में जान-माल के नुकसान की जानकारी अभी सामने नहीं आई है।
इज़राइल रफ़ा और कुछ अन्य स्थानों पर शरण लेने वाले 1.5 लाख फिलिस्तीनियों को उत्तरी गाजा में उनके घरों में लौटने की अनुमति देने के लिए तैयार है। युद्धविराम वार्ता के दौरान यह अमेरिका का सुझाया गया प्रस्ताव है जिस पर इजराइल ने नरमी दिखाई है। लेकिन बदले में हमास को जीवित महिलाओं, बुजुर्गों और बीमार लोगों की सूची देनी होगी जिन्हें छह महीने से बंधक बनाकर रखा गया है। फिलहाल अनुमान है कि करीब 130 इजरायली बंधक हमास और इस्लामिक जिहाद ग्रुप की हिरासत में हैं।
रॉयल कैनेडियन माउंटेड पुलिस (RCMP) द्वारा भारतीय सरकारी एजेंटों को कनाडा में हत्या और जबरन…
इससे पहले मणिपुर में छह लापता लोगों के शव बरामद होने के बाद प्रदर्शनकारियों ने…
एक बड़े शहर पर विस्फोटित एक परमाणु बम लाखों लोगों को मार सकता है। दसियों…
India News(इंडिया न्यूज),UP Politics: यूपी में हुए उपचनाव के बाद प्रदेश का सियासी पारा गर्मा गया…
Sana Khan Announced Pregnancy 2nd Time: दूसरी बार मां बनने जा रही है Sana Khan
झारखंड विधानसभा चुनावी परिणामों से पहले कांग्रेस ने अपने सभी विधायकों को यह निर्देश दिए…