India News (इंडिया न्यूज), Israel-Hamas war: इस्राइल पर हमास के हमलों की वजह से इस्राइल और फिलिस्तीन में तनाव काफी बढ़ गया है। जिसके बाद, इस्राइल के सुरक्षा बलों ने भी ताबड़तोड़ जवाबी कार्रवाई की, जिसमें लगभग 200 से अधिक फिलिस्तीनी नागरिकों की जान चली गई तो वहीं, हमास के हमलों में करीब 200 ही इस्राइली नागरिकों की भी जान जाने की खबर है। बड़े युद्ध की अशंका को देखते हुए संयुक्त राष्ट्र ने रविवार को सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) की बैठक बुलाई है, बैठक आज दोपहर तीन बजे शुरू होगी, जिसमें मध्य पूर्व की स्तिथि पर गंभीर रूप से चर्चा की जाएगी।
इसके अलावा, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन का कहना है कि इस्राइल के लोगों पर आतंकी संगठन हमास ने हमला कर दिया है। संकट की इस घड़ी में मैं सभी से कहना चाहता हूं कि अमेरिका इस्राइल के साथ खड़ा है। हम ये सुनिश्चित करेंगे कि इस्राइल अपनी रक्षा करना जारी रखें, मैंने आज सुबह प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से इस संबंध में बात भी की है। मैंने उनसे कहा कि अमेरिका इस्राइल के लोगों के साथ हमेशा खड़ा है।
जो बाइडन ने आगे कहा कि दुनिया देख रही है कि मैंने अपनी टीम को नेतन्याहू प्रशासन के नेताओं के साथ लगातार संपर्क में रहने के निर्देश दिएहैं। युद्ध में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों के लिए हम प्रार्थना कर रहे हैं, जिन्होंने युद्ध में अपने परिजनों को खो दिया, उनके लिए हमें खेद है और साथ ही हम घायलों के शीघ्र स्वस्थ्य होने की कामना करते हैं।
हमास के प्रवक्ता खालिद कादोमी ने समाचार वेबसाइट अल जजीरा को बताते हुए कहा कि यह हमला उन सभी अत्याचारों का जवाब है जो फिलिस्तीनी नागरिक दशकों से सहते आ रहे हैं। कादोमी ने आगे कहा कि हम चाहते हैं कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय गाजा में हो रहे अत्याचार को रोके, फिलिस्तीनी लोगों पर अत्याचार बंद हो और हमारे अल-अक्सा जैसे पवित्र स्थल को अतिक्रमण से मुक्त किया जाए। आपको बता दे कि, टेलीग्राम पर एक पोस्ट पोस्ट करते हुए हमास ने अरब और अन्य इस्लामिक देशों से इस लड़ाई में साथ देने का अह्वान भी किया है।
ये भी पढ़े-
Untold Story Of Manmohan Singh: पीवी नरसिम्हा राव और मनमोहन सिंह की जोड़ी ने भारतीय…
Manmohan Singh Antim Darshan Update: पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का पूर्ण राजकीय सम्मान से होगा…
Former PM Manmohan Singh: 26 से मनमोहन सिंह का वो गहरा नाता
Story of Late Manmohan Singh Ji: आखिर क्यों मनमोहन सिंह को कहा गया एक्सीडेंटल प्राइम…
India News (इंडिया न्यूज),UP Weather : UP में अगले 2 दिन मौसम का मिजाज बिगड़ने…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: पिलखुवा(हापुड़) में एलिवेटेड फ्लाईओवर के नीचे हाईवे-09 पर तेज रफ्तार…