India News (इंडिया न्यूज), Israel-Hamas War: हमास के खिलाफ इजरायल लगातार बड़े एक्शन में चल रहा है। गाजा पट्टी में हमले की घंटी लगातार बढ़ रहे हैं और हमास के आतंकी ठिकानों को नेस्तनाबूद भी किया जा रहा है। हमास के लगभग 200 अड्डों पर हमला किया जा चुका है। हमास के हेडक्वार्टर को निशाना बनाया गया है। इसके साथ ही इजरालय की तरफ से दावा किया गया है कि हमास के 1500 आतंकी मारे जा चुके हैं।

इजरायली सेना ने इसी को लेकर एक बड़ी जानकारी साझा किया है कि उन्होंने आतंकवादी संगठन हमास के दो वरिष्ठ सदस्यों का को मार गिराया है।

आईडीएफ के मुताबिक कहा गया कि, हमास के खिलाफ कार्रवाई में सेना ने आतंकी संगठन के राजनीतिक ब्यूरो के एक वरिष्ठ सदस्य और संगठन के राष्ट्रीय संबंध मंत्रालय के प्रमुख के जकारिया अबू मैन को मार दिया है। इसके साथ ही आतंकी संगठन के वित्त की देखरेख करने वाले जवाद अबू शमाला को भी मार दिया गया है।

हमास चीफ के करीबी था मैम्र

मिली जानकारी के मुताबिक अबू मैम्र को हमास चीफ याह्या सिनवार के बेहद करीबी माना जाता था और वह इजराइल की संप्रभुता के खिलाफ भड़काने के साथ ही उसके निवासियों को खतरे में डालने के लिए काफी सालों से काम कर रहा था। वह संगठन के वरिष्ठ मेंबरों में से एक था और इजराइल की सुरक्षा के खिलाफ कई रूपरेखाओं और कार्यों की योजना भी बनाने में शामिल था।

आतंकी संगठन के वित्त प्रबंधन का करता था कार्य

जवाद अबू शमाला आतंकी संगठन के वित्त के प्रबंधन का कार्य करता था और गाजा पट्टी के अंदर और बाहर आतंकवाद के वित्तपोषण व निर्देशन के लिए धन को आवंटित करता था। पहले वह सुरक्षा पदों पर कार्यरत था और उसने इजरायली नागरिकों को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से कई अभियानों के नेतृत्व में शामिल था।

ये भी पढ़े-