India News (इंडिया न्यूज़), Israel Hamas War: इजरायल और हमास के बीच युद्ध जारी है जिसकी वजह से कई कारण पैदा हो गये है। गाजा में बीते साल 7 अक्टूबर से हिंसा जारी है। इस बीच संयुक्त राष्ट्र के एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा है कि गाजा में 60 हजार घायल मरीजों की मौत हो सकती है। इसराइल, गाजा पर लगातार हमले कर रहा है। जिससे रोजाना सैकड़ो लोग घायल हो रहे हैं, वहीं, जबकि इंटरनेशनल बचाव संगठन के एक डॉक्टर ने गाजा के अस्पताल की हालात को अब तक की सबसे गंभीर हालात बताया है।
गाजा का हालात बदतर
बता दें कि, हाल ही में गाजा के अस्पतालों में हफ्तों से काम करने के बाद दो स्वास्थ्य कर्मी अपने वतन वापस चले गए हैं। उन्होंने बताया है कि, ढहते हॉस्पिटलों के बीच हजारों घायल लोगों की जान बचाने की कोशिश में जुटे डॉक्टर्स अभिभूत हैं, जो अचानक रिफ्यूजी कैंप में बदल गए हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन के सीन केसी, जिन्होंने इलाके पर आंशिक रूप से काम कर रहे 16 अस्पतालों में ज्यादा कर्मचारी और आपूर्ति लाने की पांच हप्ते की कोशिश के बाद हाल ही में गाजा छोड़ दिया है। उन्होने संयुक्त राष्ट्र समाचार सम्मेलन में कहा कि, “अस्पतालों में वास्तव में भयावह हालात” देखी है। व्यवस्था दिन-ब-दिन बदतर होती जा रही है।
WHO के अधिकारी ने कहा
उन्होंने कहा है कि, “अल-शिफा अस्पताल, जो कि कभी 700 बिस्तरों वाला गाजा का पहला हॉस्पिटल था। वह अब सिर्फ आपातकालीन आघात पीड़ितों के इलाज तक सीमित रह गया है। यह हजारों लोगों से भरा हुआ है, जो कि अपने घरों से भाग गए हैं और अब ऑपरेटिंग रूम, गलियारों और सीढ़ियों में रह रहे हैं।”
इसराइली हमले अब तक कितने लोग मरे
हमास ने इसराइल पर 7 अक्टूबर को हमला किया था। इस हमले में लगभग1200 इसराइली नागरिकों की मौत हुई थी। इसके बाद हमास के लड़ाकों ने 250 लोगों को बंधक बना लिया था, जिसके बाद इसरायल ने हमास के खिलाफ जंग का ऐलान कर दिया और गाजा पट्टी पर हमला कर दिया। इस हमले में 24 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। जिससे गाजा पट्टी में मानवीय संकट पैदा हो गया है। गाजा में अब हालात ऐसे हो गए हैं कि अस्पतालों में मेडिकल आपूर्ती भी नहीं पहुंच पा रही है।
ये भी पढ़े-
- Ram Mandir: अयोध्या राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा से पहले रामलला की मूर्ति की पहली तस्वीर आई सामने
- BRICS: सऊदी अरब ब्रिक्स सदस्यता पर कर रहा विचार, रिपोर्ट का बड़ा दावा