India News (इंडिया न्यूज), Israel Hamas War: इजरायल हमास के बीच जारी जंग हर दिन भयानक रुप ले रही है। दोनो देशों के बीच छिड़ी इस जंग में अब तक 9000 से ज्यादा लोग अपनी जान गवा चुके हैं। फिलिस्तीन के द्वारा बताए गए आकड़ों के अनुसार, गाजा में करीब 7500 लोग मारे जा चुके है। वहीं, मरने वालो में करीब 3000 बच्चे शामिल है। मालूम हो कि इजरायल लगातार गाजा पट्टी में एयर स्ट्राइक कर रहा है और शुक्रवार से इजरायल डिफेंस फोर्सेस उत्तरी गाजा पर जमीनी हमले के लिए उतर गई है।
इसी बीच इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू युद्ध को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि इस युद्ध का दूसरा चरण शुरू हो गया है। यह चरण यकीनन लंबा और मुश्किलों भरा होगा, लेकिन हमारी सेना पीछे नहीं हटेगी। यह तो सिर्फ शुरुआत है।
इजारयल के पीएम नेतन्याहू ने गाजा पर शुक्रवार को हुई भारी बमबारी को लेकर कहा, “कल शाम को हमारी सेना गाजा में घुसी। यह इस युद्ध के दूसरे चरण की शुरुआत है, जिसका लक्ष्य हमास की सेना की बर्बादी और बंधक बनाए गए हमारे नागरिकों को सकुशल वापस लाना है। हमने ग्राउंड ऑपरेशन का विस्तार करने का फैसला वॉर कैबिनेट और सिक्योरिटी कैबिनेट की बैठक में सर्वसम्मति से लिया। हमने संतुलित तरीके से यह फैसला लिया है।”
नेतन्याहू ने आगे कहा कि हमारे जवान दुश्मन के इलाके में लड़ रहे हैं, उन्हें पता है कि उनकी सरकार और जनता उनके साथ है। मैंने हमारे सैनिकों से मुलाकात की है। हमारी सेना बेहतरीन है, जिसमें एक से बढ़कर एक बहादुर जवान हैं।
नेतन्याहू ने कहा कि यह हमारी आजादी की दूसरी जंग है। हम हमारी मातृभूमि की रक्षा के लिए लड़ेंगे। हम लड़ेंगे और पीछे नहीं हटेंगे। हम जमीन, समुद्र और हवा से लड़ेंगे। हम जमीन के ऊपर और जमीन के अंदर से दुश्मन को खत्म कर देंगे।
उन्होंने कहा कि अब से हर स्तर पर हम अपने भाइयों और बहनों को वापस लाने की हरसंभव कोशिश करेंगे। उनका अपहरण मानवता के खिलाफ अपराध है। जो भी हमारे सैनिकों पर युद्ध अपराध का आरोप लगाने की हिम्मत कर रहा है, वह पाखंडी है जिसमें बिल्कुल भी नैतिकता नहीं है। उन्होंने कहा कि आईडीएफ दुनिया की सबसे नैतिक सेना है।
बता दें कि 7 अक्टूबर को हमास के इजरायल पर किए गए हमले के बाद आज इस युद्ध को 22वां दिन है। हमास द्वारा अचानक किए गए हमले से इजरायल के करीब 1400 लोगों की जाने गई थी। इसके अलावा हमास न् करीब 200 इजरायल नागरिकों को बंधक बना लिया गयाा। जिसके बाद इजरायल ने हमास के जड़ से खात्मा करने की बात कही और गाजा में हमास के ठिकानों पर ताबड़तोड़ हमले किए।
ये भी पढ़ें-
India News (इंडिया न्यूज), Rajasthan News: राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले के एक सरकारी स्कूल का…
India News (इंडिया न्यूज),Big ED raid in Gwalior: मुरार थाना क्षेत्र की CP कॉलोनी में…
India News(इंडिया न्यूज)Arvind Kejriwal: दिल्ली में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सभी पार्टियां चुनाव प्रचार में…
India News (इंडिया न्यूज), CG News: श्रीकांत वर्मा मार्ग की एक युवती की शादीशुदा ज़िंदगी…
India News(इंडिया न्यूज)Maha Kumbh 2025: महाकुंभ 2025 का आयोजन भव्य तरीके से किया जा रहा…
India News (इंडिया न्यूज),Kokila Ben Modi: श्रीनाथजी मंदिर में आज का दिन विशेष रहा जब…