India News(इंडिया न्यूज),Israel-Hamas War: इजरायल हमास युद्ध को लेकर पूरी दुनिया में बातें हो रही है। इसी बीच खबर सामने आ रही है कि, अब गाजा युद्ध को लेकर इजरायल 6 हफ्तों के युद्ध विराम के लिए सहमत हो गया है। जानकारी के लिए बता दें कि,अमेरिका के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को कहा कि, इजराइल प्रस्तावित गाजा युद्ध और बंधकों की रिहाई पर सहमत हो गया है, लेकिन अब हमास इस पर फैसला लेना चाहता है। इसके साथ ही अधिकारी ने कहा कि, इजराइल ने युद्धविराम प्रस्ताव को लगभग स्वीकार कर लिया है। जहां गाजा के अनुसार, छह सप्ताह के युद्ध के दौरान, हमास ने बंधकों के रूप में बीमारों, घायलों, बुजुर्गों और महिलाओं को भी रिहा कर दिया।

ये भी पढ़े:-Sheikh Jameel Death: मारा गया मोस्ट वांटेड पाक आतंकवादी कमांडर शेख जमील, कई टेरर अटैक में था शामिल    

अमेरिका ने पहुंचाया राहत सामग्री

इसके साथ ही अमेरिका ने जॉर्डन के सहयोग से शनिवार को हवाई जहाज के जरिए खाद्य सामग्री के लिए 38,000 पिज्जा पहुंचाए। अमेरिकी अधिकारियों ने कहा, राहत सामग्री के 66 टुकड़े गिराए गए। अमेरिकी सेंट्रल कमांड और जॉर्डन वायु सेना ने दोपहर 3 बजे से गाजा में लड़ाई में फंसे नागरिकों के लिए आवश्यक राहत सामग्री पहुंचाई। शनिवार को अमेरिकी सेना ने एक बयान में कहा। इस संयुक्त अभियान में अमेरिकी वायुसेना और आरजेएएफ सी-130 विमान कर्मी शामिल थे। हवाई परिवहन के लिए बनाए गए जहाजों और सैनिकों ने खाद्य सहायता की सुरक्षित रूप से जांच की।

ये भी पढ़े:-Jammu Kashmir: बारिश बनी आफत, कठुआ में बाढ़ जैसे हालात; अलर्ट जारी

11 अन्य लोगों की मौत

वहीं इस युद्ध का भयावह रूप गाजा पर लगातार भारी पड़ रहा है। बता दें कि, इजरायल और हमास के बीच करीब पांच महीने से संघर्ष जारी है। हमास के हमलों के बाद शुरू हुए युद्ध में दक्षिणी इसराइल में सात उग्रवादियों ने तीस हज़ार से अधिक लोगों की हत्या कर दी थी। इज़रायली सेना ने शनिवार को रफ़ा शहर में एक अस्पताल पर बमबारी की, जिसमें 11 फ़िलिस्तीनी मारे गए और 50 अन्य घायल हो गए। गाजा में स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि इजरायली बलों ने दीर अल-बलाह और जबालिया में तीन घरों पर छोटे हवाई हमले किए। दावों में 17 फ़िलिस्तीनी मारे गए और घायल हुए शामिल हैं।

ये भी पढ़े:- Weather Update: दिल्ली-एनसीआर में बारिश, तेज हवाओं के साथ ठंड की वापसी; IMD की भविष्यवाणी