ADVERTISEMENT
होम / विदेश / Israel-Hamas War: अल शिफा में छिपे है हमास के आतंकी? ये बड़ी बात आई सामने

Israel-Hamas War: अल शिफा में छिपे है हमास के आतंकी? ये बड़ी बात आई सामने

BY: Shubham Pathak • LAST UPDATED : November 16, 2023, 12:34 am IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

Israel-Hamas War: अल शिफा में छिपे है हमास के आतंकी? ये बड़ी बात आई सामने

Israel-Hamas War

India News(इंडिया न्यूज),Israel-Hamas War: इजरायल हमास के बीच चल रहे युद्ध का अंत होता हुआ अभी तो नहीं दिख रहा है। वहीं इस मामले को लेकर रोज-रोज नई खबरे सामने आती रहती है। जिसके बाद अब आतंकवादी समूह हमास ने बुधवार को दावा किया है कि गाजा के सबसे बड़े अस्पताल अल-शिफा पर अब इजरायली सेना का नियंत्रण है। हमास पर अस्पताल के विशाल परिसर के नीचे सुरंगों से काम करने का आरोप लगाने के बाद इजरायली बलों ने बुधवार तड़के अल-शिफा अस्पताल परिसर पर छापा मारा था।

हमास सरकार के मीडिया कर्मी

वहीं जानकारी के लिए बता दें कि, इस मामले को लेकर हमास सरकार के मीडिया कार्यालय ने कहा, “हम चिकित्सा कर्मियों, घायलों, बीमारों, समय से पहले जन्मे बच्चों और विस्थापितों के जीवन और सुरक्षा के लिए ‘इजरायली’ कब्जे को पूरी तरह से जिम्मेदार मानते हैं.” अस्पताल पर छापे के बारे में अधिक जानकारी देते हुए अस्पताल के एक डॉक्टर खालिद अबू समरा ने सीएनएन को बताया कि बुधवार सुबह तड़के अस्पताल परिसर पर इजरायली ऑपरेशन शुरू होने से 30 मिनट पहले उन्हें चेतावनी दी गई थी।

इजरायली सेना का किया ऐलान

इजरायली सेना ने मेगाफोन के जरिए ऐलान किया कि अस्‍पताल में मौजूद सभी लोग दोनों हाथ ऊपर उठाए, बाहर निकल आएं. सेना ने कहा कि सभी लोग सरेंडर कर दें। सीएनएन की रिपोर्ट में कहा गया है कि वह स्वतंत्र रूप से इजरायल के इस दावे की पुष्टि नहीं कर सकता कि हमास अस्पताल से काम कर रहा है. दूसरी तरफ इजरायली सेना के प्रवक्ता पीटर लर्नर ने बुधवार को सीएनएन को बताया कि आईडीएफ ने अस्पताल प्रशासकों, मरीजों और नागरिकों को कवर लेने के लिए सूचित किया था ‘क्योंकि हम नागरिकों और आतंकवादियों के बीच अंतर करने और अंतर करने के लिए अपना सैन्य अभियान चलाने का इरादा रखते हैं।

ये भी पढ़े

Tags:

GazaGaza Stripisrael gaza attack todayIsrael Hamas WarIsraeli army

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT