संबंधित खबरें
मुस्लिम देश से ही निकाल फेंका गया पाकिस्तानी, हिंदुस्तानी से इस बात पर लिया था पंगा, जानें पूरा मामला
मुस्लिम देश के सुप्रीम लीडर को 'फूल जैसी नाजुक' लगीं महिलाएं, अचानक कह डाली ऐसी बात चौंक गए दुनिया भर के मुसलमान
हवा में अचानक इंसान बन गए मांस नोंचने वाले जॉम्बी, काट डाले शरीर के ये हिस्से, खून-खच्चर वाकया देखकर कांप जाएगी रूह
Rahul Gandhi ने बुजुर्ग को धक्का देकर 'RSS की लाठी' पर मढ़ी गलती? ICU में भर्ती हुआ सांसद तो कांग्रेस ने दी ये सफाई
जो नहीं कर पाए ताकतवर देश वो कर दिखाए अजित डोभाल! बदल जाएगा भारत-चीन का रिश्ता? सदमे में पाकिस्तान
जल्द धरती पर पूरे दिन दिखेगा सूरज! हर घर चमकेगी रौशनी, आखिर क्या है सरकार का ये न्यूक्लियर फ्यूजन प्लान?
India News(इंडिया न्यूज),Israel-Hamas War: इजरायल हमासे के बीच हो रहे युद्ध में अमेरिका की भागेदारी शुरूआत से ही अहम रही है। जिसके बाद अब अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन का इजरायल के खिलाफ बोलना इस युद्ध एक और नया दिशा देता हुआ दिख रहा है। जानकारी के लिए बता दें कि, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा कि, गाजा के खिलाफ भारी बमबारी के कारण इजरायल समर्थन खो रहा है। इजरायली प्रधानमंत्री को अब अपनी रणनीति में बदलाव करना चाहिए। अब दोनों देश के बीच तनाव के इस माहौल में बाइडन का यह बयान युद्ध में नया मोड़ लाता हुआ दिख रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार बता दें कि, एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे बाइडन ने आगे कहा कि, इजरायल की सुरक्षा अमेरिका पर निर्भर है। इजरायल के साथ अभी अमेरिका है। इजरायल के साथ यूरोपीय संघ है। इजरायल के साथ अधिकांश देश हैं। लेकिन अब इजरायल अंधाधुंध बमबारी के कारण सभी का समर्थन खो रहा है। इसके साथ ही गाजा अधिकारियों के द्वारा दी गाई जानकारी के अनुसार बता दें कि,हमास के हमलों के खिलाफ इस्राइल की जवाबी कार्रवाई में 18 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। 50 हजार से अधिक फलस्तीनी नागरिक घायल है। गाजा में मानवीय संकट है।
इसके साथ ही बाइडन ने आगे कहा कि, यह इजरायल के इतिहास की सबसे रूढ़िवादी सरकार है। बेंजामिन नेतन्याहू को अब बदलना होगा। नेतन्याहू मामले को बहुत कठिन बना रहे हैं। हमारे पास क्षेत्र को एकजुट करने के अवसर हैं। कोई यह नहीं कह सकता कि फलस्तीन राज्य नहीं है। हम इजरायल को ओस्लो वाली गलती दोहराने की अनुमति नहीं दे सकते। इसके साथ ही बाइडन ने 1990 में हुए शांति समझौता का जिक्र करते हुए कहा कि, इस समझौते के तहत वेस्ट बैंक और गाजा को फलस्तीन के निर्माण को स्वीकृति दी गई थी।
वहीं फलस्तीनी प्रधिकरण (PA) की स्थापना भी हुई थी। हम चाहते हैं कि गाजा में पीए का कब्जा हो। बता दें, 2007 में हमास ने गाजा में कब्जा कर लिया था। मैं गाजा में उन लोगों को प्रवेश करने की अनुमति नहीं दे सकता, जो आतंकवाद को बढ़ाते हैं, जो आंतकवाद की शिक्षा देते हैं, जो आतंकवाद को फंड करते हैं, जो आतंकवाद का समर्थन करते हैं।
ये भी पढ़े
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.