India News(इंडिया न्यूज),Israel-Hamas War: इजरायल हमास के बीच हो रहे युद्ध में कई सारी बातें सामने आ रही है। जिसके बाद इजरायल का कट्टर दुश्मन ईरान का एक बड़ा दावा सामने आया है। जिसमें ईरान ने कहा कि, सीरिया में इजरायली हवाई हमले में सोमवार को ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड के एक वरिष्ठ जनरल की मौत हो गई। जानकारी के लिए बता दें कि, ईरान के इस दावे के पर इजरायल की ओर से तत्काल कोई टिप्पणी नहीं आई।
मिली जानकारी के अनुसार बता दें कि, तेहरान की ओर से साझा की जानकारी के अनुसार सीरियाई राजधानी के दक्षिण में सैय्यदा ज़ेनब के लिए एक अलग नाम का उपयोग करते हुए बताया, “कुछ घंटे पहले दमिश्क के उपनगरीय इलाके में ज़िनाबियाह जिले में ज़ायोनी शासन के हमले के दौरान रज़ी मौसवी की मौत हो गई थी। इसके साथ ही आईआरएनए ने कहा कि मौसावी इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (IRGC) की विदेशी शाखा कुद्स फोर्स के “सबसे अनुभवी सलाहकारों में से एक” थे।
इसके साथ ही बता दें कि, आईआरएनए ने तेहरान समर्थित और इजराइल के खिलाफ संगठित समूहों का जिक्र करते हुए कहा, “जनरल सीरिया में प्रतिरोध की धुरी को सैन्य सहायता प्रदान करने के क्षेत्र में सक्रिय थे।” आईआरजीसी ने एक बयान में मौसावी की मौत की पुष्टि करते हुए कहा कि वह “मिसाइल हमले” में मारा गया। बयान में कहा गया कि मौसावी ईरान के सम्मानित कुद्स कमांडर जनरल कासिम सुलेमानी के साथी थे, जो 2020 में अमेरिकी ड्रोन हमले में बगदाद में मारे गए थे।
ये भी पढ़े
Viral News: उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में भाजपा सांसद की मटन पार्टी में भारी बवाल…
India News RJ(इंडिया न्यूज़),Rajasthan Politics: उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने शनिवार को ब्यावर जिले के मसूदा…
India UK Relations: कनाडा के बाद अब एक और पश्चिमी देश ब्रिटेन में भी भारतीयों…
Mahabharat Katha: महाभारत युद्ध में 18 नंबर का बहुत महत्व है। ऐसा इसलिए क्योंकि महाभारत…
India News UP(इंडिया न्यूज़),keshav prasad maurya : सीएम योगी आदित्यनाथ के नारे 'बंटेंगे तो कटेंगे'…
India International Trade Fair: भारत अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला, जो 14 नवम्बर से 27 नवम्बर 2024…