India News(इंडिया न्यूज),Israel-Hamas War: इजरायल हमास के बीच हो रहे युद्ध में कई सारी बातें सामने आ रही है। जिसके बाद इजरायल का कट्टर दुश्मन ईरान का एक बड़ा दावा सामने आया है। जिसमें ईरान ने कहा कि, सीरिया में इजरायली हवाई हमले में सोमवार को ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड के एक वरिष्ठ जनरल की मौत हो गई। जानकारी के लिए बता दें कि, ईरान के इस दावे के पर इजरायल की ओर से तत्काल कोई टिप्पणी नहीं आई।
तेहरान ने साझा की ये जानकारी
मिली जानकारी के अनुसार बता दें कि, तेहरान की ओर से साझा की जानकारी के अनुसार सीरियाई राजधानी के दक्षिण में सैय्यदा ज़ेनब के लिए एक अलग नाम का उपयोग करते हुए बताया, “कुछ घंटे पहले दमिश्क के उपनगरीय इलाके में ज़िनाबियाह जिले में ज़ायोनी शासन के हमले के दौरान रज़ी मौसवी की मौत हो गई थी। इसके साथ ही आईआरएनए ने कहा कि मौसावी इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (IRGC) की विदेशी शाखा कुद्स फोर्स के “सबसे अनुभवी सलाहकारों में से एक” थे।
IRGC ने की मौत की पुष्टि
इसके साथ ही बता दें कि, आईआरएनए ने तेहरान समर्थित और इजराइल के खिलाफ संगठित समूहों का जिक्र करते हुए कहा, “जनरल सीरिया में प्रतिरोध की धुरी को सैन्य सहायता प्रदान करने के क्षेत्र में सक्रिय थे।” आईआरजीसी ने एक बयान में मौसावी की मौत की पुष्टि करते हुए कहा कि वह “मिसाइल हमले” में मारा गया। बयान में कहा गया कि मौसावी ईरान के सम्मानित कुद्स कमांडर जनरल कासिम सुलेमानी के साथी थे, जो 2020 में अमेरिकी ड्रोन हमले में बगदाद में मारे गए थे।
ये भी पढ़े
- Neel Nanda Passes Away: 32 साल की उम्र मे कॉमेडियन नील नंदा का निधन, कुछ ही देर पहले मनाया…
- राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दी भारतीय न्याय संहिता के तीनों बिलों को मंजूरी
- Children’s Donation: बच्चो ने दिया 57 करोड़ का दान! इन 2 छात्रों ने दी सबसे ज्यादा रकम