India News ( इंडिया न्यूज़ ) Israel-Hamas War: इजरायल-हमास संघर्ष में लगातार एक नई मोड़ ले रही है। वहीं इसी बीच चल रहे हमलों को लेकर भारत में ईरान के राजदूत इराज इलाही का एक बड़ा बयान सामने आया है। राजदूत इलाही का ने कहा कि इजरायल पर हमास के हमलों में ईरान की कोई भूमिका नहीं है। हमास एक ‘इंडीपेंडेंट प्लेयर’ है।
बता दें कि, समाचार एजेंसी एएनआई को ईमेल इंटरव्यू में राजदूत इराज इलाही ने कहा कि, ”वेस्टर्न मीडिया हाल के घटनाक्रमों के लिए ईरान के समर्थन को जिम्मेदार ठहरा रहा है और वह हमास की स्वतंत्र शक्ति को नकारने का भी प्रयास कर रहा है। आगे कहा, सच में हमास की ताकत एक निर्विवाद तथ्य है और यह एक इंडीपेंडेंट प्लेयर बना हुआ है जो, अपने दम पर घटनाओं की अगुवाई कर सकता है।”
वहीं हमास के सीनियर लीडर ने भी कहा कि, संगठन ने ईरान की किसी भी सहायता के बिना इस ऑपरेशन को अंजाम दिया है। बहरहाल, ईरान हमेशा फलस्तीन के मुद्दों और फलस्तीनियों के कानूनी विरोध का समर्थन करेगा।
भारत में रह रहे ईरानी राजदूत ने कहा, “ईरान ने हाल ही के घटनाक्रम में कोई भूमिका नहीं निभाई है। यह रंगभेदी शासन की तरफ से किए जा रहे निरंतर उत्पीड़न के खिलाफ फलस्तीनियों की अपरिहार्य और प्रत्याशित प्रतिक्रिया थी।’
उन्होंने आगे कहा कि, “पश्चिमी मीडिया यहूदी शासन की भूमिका को छुपाने के लिए इसे बाहरी कारणों, खासकर संघर्ष के प्राथमिक कारण के रूप में ईरान को जिम्मेदार ठहराने की कोशिश करता रहता है। इसके साथ ही, अमेरिका और उसके सहयोगी इन नए संघर्षों को लेकर चिंतित हैं क्योंकि, वो यहूदी शासन की कमजोरियों को बखूबी से पहचानते हैं।”
यह भी पढ़ेः-
Jammu Kashmir News: नेशनल कॉन्फ्रेंस के एनडीए में शामिल होने की बात पर पार्टी प्रमुख…
पूर्वांचल के लोगों के साथ अन्याय India News (इंडिया न्यूज),Bihar: भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ…
India News (इंडिया न्यूज),Brazil: दक्षिणी ब्राजील के पर्यटक आकर्षण ग्रामाडो में रविवार (22 दिसंबर, 2024)…
PM Modi Leaves Kuwait: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को कुवैत की अपनी दो दिवसीय "सफल" यात्रा…
India News (इंडिया न्यूज़), IPS transfer in UP: नए साल से ठीक पहले योगी सरकार…
वाल्मीकिनगर से होगी शुरुआत India News (इंडिया न्यूज),Bihar: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विकास को धरातल…