संबंधित खबरें
'सब कुछ बिगड़ जाएगा…' डोनाल्ड ट्रंप ने हमास को दी चेतावनी, 20 जनवरी तक कर दे ये काम नहीं तो होगा बुरा
जस्टिन ट्रूडो के बाद 'अनीता आनंद' संभालेंगी कनाडाई पीएम का पद! शपथ लेते ही रच देंगी इतिहास, जाने कैसे है भारत से रिश्ता?
'ये कभी नहीं हो सकता…' प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद ट्रूडो ने कह दी बड़ी बात, बिगड़ सकता है ट्रंप का प्लान
'रूस की भावना को समझता हूं…' राष्ट्रपति पद की शपथ लेने से पहले ट्रंप ने दिया बड़ा बयान, Zelensky के छूटे पसीने, पुतिन हुए खुश
‘अगर तुमने हिजाब नहीं पहना तो…’, एयरपोर्ट पर खुलेआम सबके सामने मौलाना ने ईरानी लड़की को ये क्या कह दिया? गुस्से में लाल होकर उठाया ये कदम
भारतीय कर रहे हैं चोरी और फ्रॉड? Apple कंपनी ने 185 कर्मचारियों को निकाल फेंका बाहर, मचा हंगामा
India News (इंडिया न्यूज), Israel Hamas War: इजरायल-हमास के बीच जारी युद्ध के महीनों बीत चुके हैं। लेकिन इसकी आग बुझने के नाम नहीं ले रही है। उल्टा इसकी लप्टे बढ़ती जा रही हैं। 7 अक्टूबर ही वह काला दिन था जब इस भयावह जंग की शुरुआत हुई थी। अब तब कई लोग मौत की नींद सो चुके हैं। कई सालखो में बेवजह कैद हैं। हमास की ओर से हमले में 240 लोगों को बंदी बनाया लिया गया था। उनमें से कई लोगों की मौत चुकी है। कई अब भी उसकी कैद में हैं। हर दिन जंग से दर्दनाक तस्वीरें आ रही हैं। इस बीच एक और दिल दहला देनी वाली खबर आ रही है। जिसके अनुसार गाजा के अल शिफा अस्पताल में भारी तबाही मच गई। बता दें कि इजराइली रेड में आईसीयू में भर्ती सभी मरीजों की जान चली गई। इस बात की पुष्टि अस्पताल के डायरेक्टर मुहम्मद अबू सल्मिया ने की है।
खबरों के अनुसार इजरायली रेड में एक रात में 22 मरीज मौत की नींद सो गएं। तीन दिन के इस अस्पताल में 55 लोगों ने अपनी जान गवाई हैं। वहीं अस्पताल में 7000 से ज्यादा लोग अभी भी फंसे हुए हैं। फंसे लोगों में मरीज के साथ मेडिकल स्टाफ कर्मचारी और शेल्टर होम में रहने वाले लोग शामिल हैं।
खबर एजेंसी के मुताबिक इजरायली सेना गाजा के अल शिफा अस्पताल को लगातार निशाना पर ले रहे हैं। आईडीएफ का दावा है कि अल शिफा अस्पताल के नीचे सुरंग बनाया गया है। यह अस्पताल गाजा का सबसे बड़ा अस्पताल है। इजरायली सैनिकों ने इसे पूरी प्लानिंग के साथ निशाना बनाया है। वहां हमास का कमांड सेंटर है। हमास का हेडक्वार्टर है।
वही इजराइली सेना की बात करें तो सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर दावा किया है कि सर्च ऑपरेशन में बड़ी संख्या में हथियार और हमास का एक पिक-अप ट्रक बरामद हुआ है। आईडीएफ के दावों के अनुसार अल शिफा अस्पताल के अंदर में हमास ने AK-47, आरपीजी, ग्रेनेड और दूसरे अन्य विस्फोटक जमा कर रखे थे। लेकिन इजराइली सेना के इस दावे पर लगातार सवाल खड़े हो रहे हैं।
यह भी पढ़ें:-
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.