India News (इंडिया न्यूज़), Israel-Hamas war: इजरायल और हमास के बीच इस वक्त जबरदस्त जंग जारी है। शुक्रवार को इजरायल ने उत्तरी गाजा के करीब 11 लाख लोगों को 24 घंटों के अंदर दक्षिण गाजा की तरफ जाने का अल्टीमेटम दिया। इस बीच इजरायल डिफेंस फोर्स ने खुद ही एक बड़ा दावा किया है। इजरायल डिफेंस फोर्स के अनुसार, हमास फिलिस्तीनी नागरिकों को उत्तरी गाजा से दक्षिणी गाजा की तरफ जाने से रोक रहा है।
इजरायल डिफेंस फोर्स ने ये जानकारी ट्वीट करते हुए दी। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स में लिखा, “हमारे पास सबूत हैं कि हमास फिलिस्तीनी नागरिकों को उत्तरी से दक्षिणी गाजा की ओर जाने से रोकने के लिए परेशानी खड़ी कर रहा है। हमास नागरिकों को नुकसान पहुंचाने पर गर्व करता है और प्रत्येक नागरिक क्षति के लिए जिम्मेदार है।”
बता दें कि करीब उत्तरी गाजा के करीब 11 लाख लोगों को अचानक 24 घंटों के अंदर इलाका खाली करने के इजरायल के दावे के बाद गाजा में इस वक्त काफी अफरा-तफरी का महौल है। संयुक्त राष्ट्र ने भी इस पर बयान देते हुए कहा है कि इतने बड़े पैमाने पर लोगों के दक्षिणी गाजा जाने से बेहद गंभीर स्थिति पैदा हो सकती है।
इजरायल डिफेंस फोर्स ने शु्क्रवार को उत्तरी गाजा के लोगों के नाम बयान जारी करते हुए कहा था कि लोग शहर में दोबारा तभी वापस आएंगे, जब अगला बयान जारी कर आपको शहर में आने की अनुमति दी जाएगी। हमास के आतंकी गाजा शहर के घरों में बनी सुरंगों और गाजा के निर्दोष लोगों के घरों के अंदर छिपे हुए हैं। अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा के लिए गाजा शहर के दक्षिणी हिस्से में चले जाएं और अपने परिवार को हमास के उन आतंकियों से दूर रखें जो आपको ढाल की तरह इस्तेमाल कर रहे हैं।’
युद्ध बीच इजरायल ने सीरिया के अलेप्पो एयरपोर्ट पर भी बमबारी शुरू कर दी है। सीरिया सरकार के समर्थक मीडिया आउटलेट ने इस पर कहा है कि इजरायल की सेना ने उत्तरी शहर अलेप्पो के इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर हमला किया है, जिसकी वजह से वहां की हवाई सेवाएं रोक दी गई हैं। सीरिया के एक समाचार पत्र की माने तो इजरायल की ओर से अलेप्पो एयरपोर्ट पर किए हमले ने रनवे को नुकशान पहुंचाया है। अलेप्पो एयरपोर्ट पर हमला सीरिया से गोलान हाइट्स में दो रॉकेट दागे जाने के तुरंत बाद हुआ।
वहीं इस युद्ध को बीच अमेरिका को भी बड़ा झटका झेलना पड़ा है। अमेरिका के विदेश मंत्रालय ने इस बारे में बताया कि इजरायल युद्ध में उसके 29 नागरिकों की मौत की हुई है। यूएस विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि इसके अलावा 15 अमेरिकी नागरिकों के बारे में अभी भी कोई जानकारी नहीं मिली है। अमेरिका के अलावा कनाडा के चार नागरिकों की भी इस युद्ध में मौत हो गई है। इस बीच कनाडा अपने नागरिकों को लाने की तैयारी भी कर रहा है।
मालूम हो कि शनिवार (6 अक्टूबर) को हमास ने इजरायल पर अचानक हमला कर दिया था। इस दौरान हमास ने एक के बाद एक 5000 राकेट इजरायल के बड़े शहरों में दागे। इस हमले में इजरायल के करीब 1300 से ज्यादा लोगों ने अपनी जान गवा दी थी। वहीं इजरायल के हमले से अब तक गाजा के 2215 लोगों की जानें जा चुकी है। पीएम नेतान्याहू ने गाजा पट्टी में कब्जा करते हुए बिजली-पानी की सप्लाई बंद कर दी है।
यह भी पढ़ेः-
India News(इंडिया न्यूज), Rajasthan Weather Update: राजस्थान के लगभग सभी जिलों में कड़ाके की ठंड…
दुनिया में परमाणु हथियारों की बात करें तो उस वक्त सबसे ज्यादा परमाणु हथियार रूस…
India News(इंडिया न्यूज),Road accident: कानपुर देहात के सहायल थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह हुए दर्दनाक सड़क…
Puneet Superstar Viral Video: वायरल वीडियो में पुनीत जब तक संभल पाते, तब तक उन…
पोस्ट में रामगोपाल यादव ने चुनाव आयोग को टैग करते हुए मांग की है कि…
India News (इंडिया न्यूज), Itawa News: 22 नवंबर 2024 को प्रयागराज मंडल के इटावा रेलवे…