India News(इंडिया न्यूज),Israel-Hamas War: इजरायल और फलस्तीनी आतंकी संगठन हमास के बीच पिछले चार दिनों से युद्ध चल रहा है। इजरायल सेना गाजा में लगातार हवाई हमले को अंजाम दे रही है, जिसमें अब तक 900 से अधिक फलस्तीनी नागरिकों की जान जा चुकी है। वहीं, इजरायल पर हमास के हमले में 1000 से अधिक लोगों की मौत हुई है। साथ ही हमास और दूसरे फलस्तीनी इस्लामी चरमपंथी समूहों ने 150 से अधिक इजरायल और विदेशी नागरिकों को बंधक बनाने का दावा किया है। जिसमें इजरायल सैनिक भी शामिल हैं। इजरायल सेना ने 50 परिवारों को उनके कम से कम एक सदस्यों के बंधक बनाए जाने की सूचना दी है।
युद्ध के खत्म होने तक बंदियों की अदला-बदली नहीं
वहीं इसी बीच, रामाल्ला में हमास के नेता इस्माइल हनीयेह ने धमकी देते हुए कहा है कि युद्ध के खत्म होने तक बंदियों की अदला-बदली नहीं होगी। इसके साथ ही हमास के राजनीतिक ब्यूरो के प्रमुख हनीयेह ने कहा कि मध्यस्था और बंदियों की रिहाई को लेकर समूह से संपर्क करने वाले पक्षों को यह बता दिया जा चुका है।
वहीं मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, “हनीयेह ने फलस्तीनी उद्देश्य के लिए जान देने के लिए तत्पर गाजा के लोगों की सराहना की और साथ में यह भी कहा कि इस्राइल की तरफ से बदले की कार्रवाई उसकी शर्मनाक हार की हताशा को दर्शाती है।” हमास ने इस्राइल के तटवर्ती शहर अश्कलोन पर रॉकेट से हमला करने की धमकी भी दी है।
इजरायल में एक हजार से अधिक लोग मारे जा चुके
इजरायली सेना के ब्रिगेडियर जनरल डैन गोल्डफस ने मंगलवार को रिपोर्टरों से बात करते हुए कहा कि, हमास के हमले में मरने वालों की संख्या 1,000 से अधिक पहुंच चुकी है। साथ में उन्होंने यह भी कहा कि, इस्राइल की जवाब कार्रवाई में गाजा में भी 830 लोग मारे जा चुके हैं।
ये भी पढ़े
- आईओआरए की बैठक में शामिल होंगे विदेश मंत्री एस जयशंकर, श्रीलंका करेगा मेजबानी
- UP पुलिस में दारोगा बनना है? आओ बता दें कैसे मिलेगी वर्दी