India News(इंडिया न्यूज),Israel-Hamas War: इजरायल हमास के बीच चल रहे युद्ध के बीच कतर के मध्यस्था का असर अब देखने को मिल रहा है। जहां हमास ने इजरायल के सामने 50 बंधकों की रिहाई का प्रस्ताव रखा है। जिसके बदले गाजा में तीन दिनों के सीजफायर का प्रस्ताव भी पेश किया है। जिसके बाद संभावना ये जताई जा रही है कि, अगर इजरायल इस समझौते पर राजी होता है, तो गाजा में कुछ दिनों तक शांति देखने को मिल सकती है।
इसके साथ ही इस युद्ध में मध्यस्थता कर रहे कतर के अधिकारी ने इस मामले को लेकर कहा कि, इस समझौते पर चर्चा चल रही है और अमेरिका के साथ समन्वय किया जा रहा है, जिससे इजरायल कुछ फिलिस्तीनी महिलाओं और बच्चों को इजरायली जेलों से रिहा कर देगा और गाजा में मानवीय सहायता की मात्रा बढ़ा देगा।
इस मामले को लेकर बता दें किम, आशा है कि, चर्चा के बाद समझौते के तहत इजरायल कितनी फिलिस्तीनी महिलाओं और बच्चों को अपनी जेलों से रिहा करेगा। कतर के नेतृत्व वाली वार्ता का दायरा हाल के हफ्तों में काफी बदल गया है, लेकिन तथ्य यह है कि वार्ता अब तीन दिवसीय संघर्ष विराम के बदले में 50 नागरिक कैदियों की रिहाई पर केंद्रित है, और हमास इस रूपरेखा पर सहमत हो गया है। कतर महत्वकांक्षी विदेश नीति वाला अमीर खाड़ी देश है।
जानकारी के लिए बता दें कि, फिलिस्तीनी आतंकवादी समूह के गाजा से इजरायल के कुछ हिस्सों पर हमला करने और बंधकों को अपने कब्जे में लेने के बाद से यह हमास द्वारा बंधक बनाए गए लोगों की सबसे बड़ी रिहाई होगी। जिसके बारे में जानकारी देते हुए अधिकारी ने कहा, हमास इस समझौते की सामान्य रूपरेखा पर सहमत हो गया है, लेकिन इजरायल इस पर अभी बातचीत नहीं कर रहा है। ऐसे में गेंद अब इजरायल के पाले में है। उधर इजरायल ने कतर की मध्यस्थता के बीच गाजा पर अपने हमलों को तेज कर दिया है। इजरायली सेना उत्तरी गाजा के हर उन संभावित ठिकानों की तलाशी ले रही हैं, जहां हमास के आतंकियों से छिपने का डर है।
ये भी पढ़े
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Election Campaign Launch: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल…
Rahul Gandhi: जब राहुल गांधी से प्रेस वार्ता के दौरान हरियाणा हार को लेकर सवाल…
India News (इंडिया न्यूज), MP Sudama Prasad: बिहार के आरा से CPI (ML) सांसद सुदामा…
Mulayam Singh Birth Anniversary: पहलवानी में माहिर मुलायम सिंह यादव बहुत रणनीति के साथ राजनीति…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Pollution News: राजधानी दिल्ली में प्रदूषण का कहर थमने का नाम…
India News (इंडिया न्यूज), Kashi Vishwanath-Gyanvapi Case: उत्तर प्रदेश के वाराणसी स्थित ज्ञानवापी मस्जिद मामले…