India News ( इंडिया न्यूज़ ),Israel Hamas War: इजरायल हमास युद्ध का संकट अब पूरी दुनिया पर दिखने लगा है। वहीं इस युद्ध में हमास के हमले के बाद इजरायल के भयावह रूप के बाद गाजा पट्टी की हालात देखते हुए ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी ने इजरायल को खुली चुनौती दे दी है। राष्ट्रपति रईसी ने कहा कि, गाजा में इजरायल का सैन्य अभियान सभी हदें पार कर रहा है। इजरायल जो कर रहा है, वो ठीक नहीं है। इजरायल की फौजी कार्रवाई एक्शन लेने पर मजबूर कर रही है। रईसी का बयान इजरायल की ओर से 3 हफ्ते से गाजा में हो रही बमबारी पर आया है। इजरायल शासन के अपराध रेड लाइन को पार कर गए हैं। ये सभी को एक्शन लेने के लिए मजबूर कर सकता है। अमेरिका हमसे कुछ ना करने को कहता है लेकिन इजराइल को खुला समर्थन देता रहता है। अमेरिका ने इजरायल विरोधी ताकतों को मैसेज भेजे हैं लेकिन उसे युद्ध के मैदान में स्पष्ट प्रतिक्रिया मिली है।
वहीं ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी ने इजरायल को रोकने का रास्ता बतातें हुए मुस्लिम मुल्कों की एकता पर जोर दिया है। ये पहली बार नहीं है जब रईसी ने ये कहा हो इससे पहले भी गाजा में संघर्ष शुरू होने पर उन्होने ये बात कही थी कि मुस्लिम देशों का मजबूत फ्रंट बनाकर ही इजरायल को रोका जा सकता है। रईसी का कहना है कि, मुस्लिम देशों के बीच एकता नहीं होना ही इजरायल के हौसले को बढ़ा रहा है। अगर मुस्लिम देशों में एकजुटता हो तो इजरायल गाजा में हमला नहीं कर सकेगा।
ईरान के राष्ट्रपति के बयान के बाद विदेश मंत्री हुसैन अमीर अब्दुल्लाहियन भी लगातार इजरायल को ये चेतावनी दे रहे हैं कि, गाजा में चल रहा संघर्ष फैल सकता है। जानकारी के लिए बता दें कि, अब्दुल्लाहियन का कहना है कि इजरायल की बमबारी गाजा में इसी तरह चली तो फिर इस बात की भी संभावना है कि इस रीजन में युद्ध के कई नए मोर्चे खुल जाएंगे। गाजा का संघर्ष ना रोका गया तो पश्चिम एशिया में स्थिति बिगड़ जाएगी और यहां हालात काबू करना बहुत मुश्किल हो जाएगा।
ये भी पढ़े
India News (इंडिया न्यूज),Pakistan Reaction On PM Modi Kuwait Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार (21 दिसंबर,…
एनडीए में नीतीश की भूमिका पर सवाल India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: राष्ट्रीय जनता…
India News (इंडिया न्यूज),Fit India Sundays on Cycle: केंद्रीय युवा मामले और खेल मंत्री, डॉ.…
E-Pan Card Download: अगर आपको ई-पैन कार्ड डाउनलोड करने वाला मेल आया है तो यह…
Turkey: तुर्की में एक हेलिकॉप्टर दुर्घटना में चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। यह…
India News (इंडिया न्यूज़),Bareilly news: बरेली के फरीदपुर में एक शिक्षिका की पत्नी ने अपने…