संबंधित खबरें
पहली ही मुलाकात में नार्वे की राजकुमारी के बेटे ने 20 साल की लड़की से किया रेप, फिर जो हुआ…सुनकर कानों पर नहीं होगा भरोसा
‘ICBM मिसाइल हमले पर चुप रहना’, प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान रूसी प्रवक्ता को किसने फोन पर कही ये बात? माइक ऑन रहने पर पूरी दुनिया के सामने खुल गई पुतिन की पोल
क्या नेतन्याहू और इजरायल के पूर्व रक्षा मंत्री होंगे गिरफ्तार? इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट ने जारी किया ये फरमान, सुनकर हिल गई पूरी दुनिया
पुतिन ने दो बार खाई मार…दर्द से चीख पड़ा भारत का दोस्त, अब यूक्रेन पर पहली बार फेंका ऐसा ब्रह्मास्त्र, कांपेंगी 7 पुश्तें
भारत के इस लाल ने अमेरिका के नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से की बात, एलन मस्क भी हुए कॉल में शामिल, जाने क्या है पूरा मामला
विश्व युद्ध हुआ तो ये एडवांस सैन्य ड्रोन मचाएंगे तबाही, इन देशों के पास है ये ब्रह्मास्त्र, जानें भारत का क्या हाल?
India News(इंडिया न्यूज), Israel Hamas War: ईरान और सऊदी अरब टकराव अक्सर देखा जाता है। दोनों ही देश एक-दूसरे के प्रतिद्वंद्वी भी रहे हैं। लेकिन इजरायल हमास में जारी जंग और फिलिस्तीन के मुद्दे पर दोनो देशों में बदलाव का माहौल बन रहा है। दरअसल, करीब 11 साल बाद ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रायसी सऊदी अरब के दौरे पर जाएंगे। खबरों की माने तो, रायसी अगले रविवार को रियाद में होंगे और यहां पर वे इजरायल-हमास युद्ध से जुड़े एक शिखर सम्मेलन को संबोधित करेंगे। सूत्रों के हवाले से इस बात की जानकारी दी है। इससे पहले 11 अक्टूबर को ईरान के राष्ट्रपति और सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने इजरायल-हमास युद्ध को लेकर एक दूसरे से बात चीत की थी।
बता दें कि ईरान और सऊदी अरब के बीच लंबे वक्त से क्षेत्रीय प्रभुत्व को लेकर खीच तान रही है। ऐसे में बीते 11 साल में ईरान का कोई राष्ट्रपति सऊदी अरब के दौरे पर नहीं गया है। खबरों के मुताबिक, रायसी ऐसे वक्त में रियाद जाएंगे, जब दोनों देश सात साल बाद टूटे हुए रिश्तों को डिप्लोमेटिक संबंधों की बहाली के साथ सामान्य करने पर सहमत हुए हैं।
खबरों के अनुसार, इन दोनों देशों की बीच मध्यस्थता का काम चीन रहा है। इस मध्यस्थता में शिया बहुल ईरान और सुन्नी बहुल सऊदी अरब के बीच सुलह कराने में अहम भूमिका निभाई।
ईरानी वेबसाइट के अनुसार, राष्ट्रपति रायसी रियाद में इस्लामिक सहयोग संगठन शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे और यहां फिलिस्तीन के मुद्दे पर चर्चा की जाएगी। सऊदी अरब में हो रहे शिखर सम्मेलन का आयोजन इस्लामिक सहयोग संगठन द्वारा किया जा रहा है। संगठन का मुख्यालय सऊदी के शहर जेद्दा में है जिसमें 57 मुस्लिम देश शामिल हैं।
बता दें कि इजरायल चरमपंथी समूह के 7 अक्टूबर के हमले के जवाब में हमास के ठिकानों पर बमबारी कर रहा है। खत्म करने की कोशिश कर रहा है। हमास के लड़ाकों ने 7 अक्टूबर को इजरायली क्षेत्र पर हमला कर लिया था, जिसमें करीब 1400 इजरायली नागरिक मारे गए थे।
ये भी पढ़े
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.