India News(इंडिया न्यूज), Israel-Hamas War: इजरायल-हमास युद्ध को 15 दिन हो गए हैं। 7 अक्टूबर को हमास के इजरायल पर हमले के बाद इजरायल लगातार गाजा पट्टी में हमास के इलाकों पर ताबड़तोड़ हवाई हमले कर रहा है। इसी बीच इजरायल डिफेंस फोर्सेस ने गाजा को लेकर जमीनी हमले की योजना पर आगे बढ़ना शुरु कर दिया है।

वहीं, इजरायल ने कब्जे वाले वेस्ट बैंक में जेनिन शरणार्थी शिविर में एक मस्जिद पर हमला किया है। फिलिस्तीन की तरफ से बताया गया है कि इस हमले में कम से कम एक व्यक्ति की जान चली गई है। इसके अलावा आईडीएफ ने उत्तरी इजरायल के मार्गालियट क्षेत्र में लेबनान से एक एंटी-टैंक गाइडेड मिसाइल दागी गई। वहीं अमेरिकी राष्‍ट्रपति जो बाइडन ने एन्क्लेव में 20 सहायता ट्रकों के आगमन का स्वागत किया। उन्‍होंने कहा कि वाशिंगटन राफा सीमा पार से अधिक सहायता सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है।

इजरायल का हवाई हमला जारी

इजरायली सुरक्षा बलों ने कहा कि रविवार को कब्जे वाले वेस्ट बैंक में एक मस्जिद के नीचे स्थित एक परिसर पर हवाई हमला किया। आईडीएफ के मुताबिक हमास और फिलिस्तीनी इस्लामिक जेहाद इस जगह का उपयोग आतंकी हमलों की योजना बनाने और उन्हें अंजाम देने के लिए किया जा रहा था। इजरायली ने जानकारी देते हुए कहा कि रविवार तड़के अल-अंसार मस्जिद पर हमले में हमास और इस्लामिक जिहाद के कई आतंकवादी गुर्गे मारे गए है। उन्होंने कहा कि इमारत को कमांड सेंटर के रूप में इस्तेमाल कर रहे थे।

सहायता को बताया गया बहुत कम

वहीं दक्षिणी गाजा पर सहायता की पहली खेप शनिवार को मिस्र से फिलिस्तीनी क्षेत्र में पहुंच गई है। सहायता की 20 ट्रकों को पार करने की अनुमति को 2.4 मिलियन निवासियों की जरूरतों को देखते हुए काफी कम बताते हुए बिल्‍कुल समुद्र में एक बूंद के तौर पर करार दिया जा रहा है। इजरायली अधिकारियों के मुताबिक हमास के 7 अक्टूबर के जानलेवा हमले के जवाब में सेना ने गाजा पर लगातार हमले किए हैं। इसमें आतंकवादियों ने कम से कम 1400 लोगों को मार डाला था।

यह भी पढ़ेंः-