होम / Israel-Hamas War: गाजा पर बढ़ा इजरायल का हमला, इस देश ने लगाए सुसाइड बॉम्बर नौकरी के विज्ञापन!

Israel-Hamas War: गाजा पर बढ़ा इजरायल का हमला, इस देश ने लगाए सुसाइड बॉम्बर नौकरी के विज्ञापन!

Mudit Goswami • LAST UPDATED : November 5, 2023, 11:36 am IST

India News (इंडिया न्यूज़), Israel-Hamas War: इजरायल-हमास के बीच चल रहा युद्ध लंबा खीच रहा है। गाजा पर इजरायल के हमले ईरान लगातार विरोध कर रहा है। ऐसे में खबर है कि ईरान में एक ग्रुप ने इजरायल पर हमले के लिए सुसाइड बॉम्बर हमलावर बनने के लिए नौकरी का विज्ञापन दिया है।

इस  भर्ती अभियान की हर जगह चर्चा हो रही है। दरअसल आत्मघाती हमलावर बनने के लिए नौकरी का विज्ञापन हिजबुल्लाह ने दिया है। बता दें कि ये लेबनान में ईरान समर्थित उग्रवादी समूह हिजबुल्लाह से अलग है। विज्ञापन ऐसे समय पर लगाया है, जब इजरायल-हमास के बीच जंग चल रही है।

डेली एक्सप्रेस के अनुसार, आत्मघाती हमलावर बनने के लिए विज्ञापन मशहद शहर में लगाया गया है।  मशहद शहर में शिया इस्लाम के लिए पवित्र जगहों में से एक है। इन विज्ञापनों का  पोस्टर सड़कों पर चिपकाया गया है। अन्य नौकरी की तरह इसमें भी पर्सनल डिटेल्स मांगी मांगी गई है। विज्ञापन में कहा गया है कि युवाओं के पास फिलिस्तीन के लिए शहीद होने वाली विशेष बटालियन में शामिल होना होगा।

क्या है विज्ञापन 

नौकरी के विज्ञापन वाले पोस्टर्स में ऐलान किया गया है कि अब जिहाद का समय आ चुका है। आत्मघाती हमलावर को ये भी विकल्प दिया गया है कि वह अपने हमले को अंजाम देने के लिए क्या इस्तेमाल करना चाहते हैं। उन युवाओं को हमले के लिए मोटरसाइकिल और कार में से किसी एक को चुनने के विकल्प मिला है। ग्रुप के एक दूसरे पोस्टर में लड़ाकों को यरुशलम की अल-अक्सा मस्जिद में जाते हुए देखा जा सकता है, वह ईरान का झंडा लहरा रहे हैं।

हमास को मिलता है ईरान का सपोर्ट

बता दें कि हमास को ईरान की तरफ से सपोर्ट मिलता रहा है। ईरान हमास के आतंकियों को हथियार, ट्रेनिंग और आर्थिक सहायता देता रहा है। मशहद शहर के एक स्थानीय व्यक्ति ने बताया कि पोस्टर्स लगने के बाद से लोगों के बीच तनाव का माहौल है।

यह भी पढ़ेंः- 

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.