India News (इंडिया न्यूज़), Israel-Hamas War: इजरायल-हमास के बीच लगातार नये- नये खुलासे हो रहे हैं जंग के दो हफ्ते हो गए है। जारी इस युद्ध में दोनों तरफ से 5000 से अधिक लोग अब तक मारे जा चुके हैं। इस युद्ध में मारे गए आम फिलिस्तीनी के लिए इजरायल में कुछ लोग प्रदर्शन भी कर रहे हैं जिसको लेकर इजरायल के पुलिस प्रमुख ने बेहद सख्त बयान दिया है। वहीं पुलिस ने ऐसे लोगों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति को अपनाई है।
पुलिस प्रमुख कोबी शबताई ने अपने मीडिया में बातचीत के दौरान कहा है कि, “इजरायल में गाजा के समर्थन में प्रदर्शन करने वालों को बसों में भरकर गाजा भेज दिया जाएगा। (Israel-Hamas War) जहां इजरायल बीते दो हफ्ते से बमबारी कर रहा है, वहीं बुधवार को पुलिस गाजा के समर्थन में विरोध करने वाले अपने 6 नागरिकों को गिरफ्तारी की है। इजरायली मीडिया में संबोधन कर पुलिस के प्रमुख शबताई ने कहा कि, “प्रदर्शनकारियों को गाजा भेज दूंगा…अगर नहीं माने तो।”
इसके साथ ही पुलिस प्रवक्ता एली लेवी ने आर्मी रेडियो को बताया कि, 7 अक्टूबर को युद्ध होने के बाद से गाजा या आतंकवाद को समर्थन देने वाले या शांति को भड़काने के संदेह में 63 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। वहीं पुलिस सोशल मीडिया के जरिए पहचान भी कर रही है। जो लोग गाजा पट्टी पर नियंत्रण रखने वाले हमास के साथ अपना समर्थन जता रहे हैं, उन्हें ही गिरफ्तार किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें –
India UK Relations: कनाडा के बाद अब एक और पश्चिमी देश ब्रिटेन में भी भारतीयों…
Mahabharat Katha: महाभारत युद्ध में 18 नंबर का बहुत महत्व है। ऐसा इसलिए क्योंकि महाभारत…
India News UP(इंडिया न्यूज़),keshav prasad maurya : सीएम योगी आदित्यनाथ के नारे 'बंटेंगे तो कटेंगे'…
India International Trade Fair: भारत अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला, जो 14 नवम्बर से 27 नवम्बर 2024…
India News MP (इंडिया न्यूज़),Indore News: पोस्टमार्टम के नाम पर रिश्वत लेने वाले डॉक्टर को…
PKL-11: तमिल थलाइवाज ने लगातार चार हार के बाद फिर से जीत की पटरी पर…