India News(इंडिया न्यूज), Israel Hamas War: इजरायल-हमास के बीच जंग अब भी जारी है। इसी बीच इजरायली सेना की ओर से दावा किया गया है कि हमास आतंकी गतिविधियों के लिए विस्फोटक और हथियार रखने के लिए अस्पतालों का इस्तेमाल करता है। वहीं सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें आईडीएफ की ओर से दावा किया गया है कि हमास अल-शिफा अस्पताल में एमआरआई भवन का उपयोग एक परिचालन मुख्यालय के रूप में कर रहा है। जहां पर सारे हथियारों को इकट्ठा किया जा रहा है।

  • ग्रैब-बैग, एके-47, कारतूस और ग्रेनेड देखा गया
  • एमआरआई भवन का उपयोग एक परिचालन मुख्यालय के रुप में

अस्पताल हमास कमांड सेंटर

गाजा स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से कहा गया कि इजरायली बुलडोजरों ने अस्पताल के दक्षिणी प्रवेश द्वार के कुछ हिस्सों को नष्ट कर दिया है। वहीं आईडीएफ की ओर से कहा गया कि यह अस्पताल हमास कमांड सेंटर है। जिसको दो हजार से अधिक नागरिकों के पिछे छिप कर अरने मकसद को अंजाम दे रहा है। वहीं इस बात को लेकर कुछ सबूत भी पेश किए गए हैं। जिसमें अल-शिफा अस्पताल के एमआरआई इमारत को छतिग्रस्त देखा जा सकता है।

अंतरराष्ट्रीय कानून का उल्लंघन

IDF सैन्य प्रवक्ता जोनाथन कॉनरिकस ने कहा कि हमास अंतरराष्ट्रीय कानून का उल्लंघन कर रहा है। हमास द्वारा अपने सैन्य अभियानों के लिए व्यवस्थित रूप से अस्पतालों का उपयोग किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अस्पताल के एमआरआई कक्ष की ओर बढ़ते हुए हमने ‘ग्रैब-बैग’ दिखा। इसके अलावा एक एके-47, कारतूस और एक ग्रेनेड साफ तौर पर देखा जा सकता है। बता दें कि Israel Hamas War को एक महीने से भी ज्यादा हो चुका है।

Also Read: