India News(इंडिया न्यूज),Israel Hamas War: इजरायल हमास के बीच चल रहे युद्ध में इजरायल के भयावह रूप ने गाजा की स्थिति और गंभीर कर दी है। वहीं गाजा के एक चर्च में इजरायली सैनिक के द्वारा की गई दो महिलाओं की हत्या के मामले ने अब तेजी पकड़ ली है और इस पर लगातार रूप से प्रतिक्रिया आ रही है। जिसके बाद इजरायली सैनिक के इस कदम के बाद अमेरिका ने भी इस पर चिंता जताई है।
जानकारी के लिए बता दें कि, इजरायली सैनिक के इस रूप के बाद व्हाइट हाउस के प्रवक्ता जॉन किर्बी ने सोमवार को कहा कि, स्नाइपर ने एक महिला नाहिदा खलील एंटोन और उसकी बेटी समर की गाजा में एक कैथोलिक चर्च के परिसर में गोली मारकर हत्या कर दी थी। हमास के कब्जे से बंधकों की रिहाई के लिए किसी समझौते बातचीत नहीं चल रही है। उन्होंने कहा कि जहां तक फलस्तीन और इस्राइल के बीच संघर्ष की बात है, तो अमेरिका की नजर में इसका एकमात्र उपाय दो-राज्य समाधान है।
इसके साथ ही हमास के सदस्य ओसामा हमदान ने सोमवार को फिर दोहराते हुए कहा कि, इजरायल जब तक गाजा में युद्ध बंद नहीं करता है, बंधकों की अदला-बदली पर कोई बातचीत नहीं की जाएगी। हमदान ने बेरूत में कहा कि कतर और मिस्र के माध्यम से चल रही बातचीत के लिए समूह तैयार है, लेकिन इसके लिए गाजा में युद्ध बंद होना चाहिए।
वहीं इस मामले में हमास की सशस्त्र इकाई ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें तीन बुजुर्ग इस्राइली महिलाएं अपनी रिहाई के लिए गुहार लगा रही हैं। इस्राइली सेना ने हमास द्वारा जारी किए गए बंधकों के वीडियो को आपराधिक आतंकवाद बताया है। आईडीएफ प्रवक्ता डैनियल हगारी ने कहा कि सेना बंधकों की रिहाई के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है।
ये भी पढ़े
India News (इंडिया न्यूज), Sambhal Masjid Update: उत्तर प्रदेश के संभल जिले में स्थित जामा…
IND vs AUS 1st Test: भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शर्मनाक बल्लेबाजी की है।…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Election Campaign Launch: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल…
Rahul Gandhi: जब राहुल गांधी से प्रेस वार्ता के दौरान हरियाणा हार को लेकर सवाल…
India News (इंडिया न्यूज), MP Sudama Prasad: बिहार के आरा से CPI (ML) सांसद सुदामा…
Mulayam Singh Birth Anniversary: पहलवानी में माहिर मुलायम सिंह यादव बहुत रणनीति के साथ राजनीति…