संबंधित खबरें
जिस देश का मजाक उड़ा रहे थे ट्रंप, अमेरिका की तबाही में उसी के इस स्पेशल विमान ने किया कमाल, खासियत जान उड़ जाएगी होश
भारत के मोस्ट वांटेड को मिला बांग्लादेश का प्यार, खूंखार आतंकी पर दिखाई दया, मामला जान खौल जाएगा खून
कुंभ को लेकर स्टीव जॉब्स ने ऐसा क्या लिखा,जिसे देख गदगद हो गए सनातनी,4.32 करोड़ रुपये में बिका ये लेटर
हर तरफ तबाही ही तबाही…, यूक्रेन ने रूस से लिए ऐसा बदला, देख सदमे में आए पुतिन
TikTok के नए मालिक बनेंगे एलन मस्क! क्या भारत से हटेगा शॉर्ट वीडियो ऐप से बैन?
पाकिस्तान में भी महाकुंभ की धूम, हिंदुत्व के सबसे बड़े पर्व को लेकर मुस्लमानों ने किया ये बड़ा काम
India News(इंडिया न्यूज),Israel-Hamas War: इजरायल हमास के बीच चल रहे युद्ध को लेकर कई सारी बातें सामने आ रही है। जिसके बाद खबर ये सामने आ रही है कि, इजरायली सेना ने मंगलवार को दक्षिणी गाजा के मुख्य शहर पर हमला कर दिया। जिसके बाद से माहौल और भी भयावह हो गया है। वहीं अस्पतालों को बड़ी संख्या में फिलिस्तीनी मृतकों और घायलों से निपटने के लिए संघर्ष करना पड़ा। इसके साथ ही इजराइली सेना प्रमुख ने कहा कि, इजरायली सेना खान यूनिस के घर तक पहुंच गई हैं।
इसके साथ ही बता दें कि, इजरायली सेना के दक्षिणी कमान के कमांडर जनरल यारोन फिंकेलमैन ने यरूशलम में कहा कि, “जमीनी ऑपरेशन की शुरुआत के बाद से हम सबसे तीव्र दिन में हैं। इजरायली सेनाएं गाजा शहर के बगल में उत्तरी गाजा में एक बड़े शहरी शरणार्थी शिविर और हमास के गढ़ जबालिया में और शहर के पूर्व में शुजैय्या में भी लड़ रही थीं। इसके साथ ही बता दें कि, “हम जबालिया के दिल में हैं, शुजैय्या के दिल में हैं, और अब खान यूनिस के दिल में भी हैं।” खान यूनिस के निवासियों ने कहा कि इजरायली सैनिक और टैंक तटीय गाजा को घेरने वाली इजरायली सीमा बाड़ को पार कर गए थे। शहर को पूर्व से बंद कर दिया गया।
मिली जानकारी के अनुसार बता दें कि, कई दिनों तक निवासियों को क्षेत्र से भागने का आदेश देने के बाद, इजरायली बलों ने मंगलवार को नए पर्चे गिराए, जिसमें हमले के दौरान आश्रयों के अंदर रहने के निर्देश दिए गए। बाहर जाना खतरनाक है। आपको चेतावनी दी गई है,” पत्रक में छह जिलों के लगभग एक चौथाई खान यूनिस के निवासियों को संबोधित किया गया था।
इज़रायली, जिन्होंने सप्ताह भर के संघर्ष विराम पर रोक लगाने से पहले पिछले महीने बड़े पैमाने पर गाजा के उत्तरी आधे हिस्से पर कब्जा कर लिया था, का कहना है कि वे अब दक्षिण में अपना जमीनी आक्रमण बढ़ा रहे हैं। इसके साथ ही उनका मानना है कि हमास के जिन कमांडरों को खत्म करना उनका लक्ष्य है, वे क्षेत्र में एक विशाल सुरंग नेटवर्क के हिस्से में छिपे हुए हैं। इजरायली सरकार के प्रवक्ता इलोन ने कहा, “हम अब दूसरे चरण के साथ आगे बढ़ रहे हैं।
ये भी पढ़े
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.