संबंधित खबरें
हिजाब पर इस मुस्लिम देश की जमकर हुई हजामत…अचानक बदल गए जज्बात? WhatsApp और Google पर सुनाया बड़ा फैसला
क्रिसमस के दिन रूस ने यूक्रेन पर 78 मिसाइलों और 106 ड्रोन से बरसाई मौत, फूट-फूटकर रोने लगे जेलेंस्की?
आखिर आसमान में किससे टकराया प्लेन? पायलट की लाख कोशिशों के बावजूद भी नहीं टल पाई दर्दनाक घटना, पूरा मामला जान आंखें हो जाएगी नम
कनाडा के रास्ते अमेरिका में हो रही भारतीयों की तस्करी? पकड़ा गया कनाडाई कॉलेजों का गंदा खेल, PM Modi के इस कदम से थर-थर कांपने लगे ट्रूडो
दुनिया में मौजूद परमाणु बमों से 50 बार तबाह हो सकती है धरती, नहीं बचेगा कोई नामोनिशान, चुटकी में नष्ट हो जाएगा धरती का कवच
भारत से बढ़ रही खूंखार तालिबान की दोस्ती, सामने आई पाकिस्तान की जली हुई सूरत? अंदर की बाद सुनकर समझ जाएंगे सारा माजरा
India News (इंडिया न्यूज),Israel Hamas War: इजरायल और हमास के बीच बीते 37 दिनों से युद्ध चल रहा है। इस दौरान यूएन में एक प्रस्ताव लाया गया। यह प्रस्ताव फिलिस्तीनी इलाकों में इजरायली बस्तियां बसाने के खिलाफ था। भारत ने इस प्रस्ताव के समर्थन में मतदान किया है। आपको बता दें कि जब से यह युद्ध शुरू हुआ है तब से यूएन में लाए गए सभी प्रस्तावों से भारत ने दूरी बनाई है।यूएन में पहली बार भारत ने इजरायली के विरोध में वोट किया है।
भारत हमास के आतंकवादी हमले की निंदा कई बार कर चुका है वहीं गाजा में मानवीय मदद की की वकालत करता रहा है। इस वोटिंग में कुल 145 देशों ने हिस्सा लिया था। 18 देश वोटिंग से अनुपस्थित थे।अमेरिका, इजरायल, हंगरी, कनाडा जैसे 7 देशों ने इस प्रस्ताव के विरोध में मतदान किया है। यूएन में लाए गए इस प्रस्ताव का शीर्षक था, फिलिस्तीनी इलाकों में इजरायली बस्तियां,येरूशेलम और अधिकृत सीरियन गोलान। बड़े बहुमत के साथ यह प्रस्ताव यूएन में पास हो गया।
A resolution was moved in UN yesterday seeking to declare Israeli settlements in Occupied Palestine as illegal.
Very glad that Republic of India voted in favor of the resolution.
Israel’s occupation of Palestine through settlers is ILLEGAL.
Israel’s apartheid must end NOW. pic.twitter.com/rv9iPzPIp8
— Saket Gokhale MP (@SaketGokhale) November 11, 2023
भारत इससे पहले यूएन में लाए गए प्रस्तावों से दूरी बना चुका है। जॉर्डन ने इजरायल के खिलाफ यूएन में प्रस्ताव पेश किया था इस पर भारत ने दूरी बना ली थी। इस प्रस्ताव में कहा गया था कि हमास कोई आतंकी संगठन नहीं है इसलिए मानवता को ध्यान में रखते हुए इजरायल को गाजा पर हमले रोक देने चाहिए। इस प्रस्ताव के समर्थन में 120 देशों ने मतदान किया था। भारत सहित 45 मुल्कों ने इस प्रस्ताव से दूरी बना ली थी। वहीं 14 देशों ने इस प्रस्ताव के खिलाफ वोट किया था।
फिलिस्तीनी राष्ट्रपति महमूद अब्बास ने कहा है कि वो जंग के बाद गाजा की जिम्मेदारी लेने के लिए तैयार हैं। दरअसल, इजरायल के बनने के बाद फिलिस्तीनी अरबों की आबादी केवल 2 हिस्सों में रह गई। वेस्ट बैंक और गाजा। वेस्ट बैंक में फिलिस्तीनी अथॉरिटी का कब्जा रहा है और गाजा में हमास ने शासन किया है। इजरायली पीएम नेतन्याहू ने कहा है कि वो गाजा पर कब्जा नहीं करेंगे। हालांकि उन्होंने कहा है कि हम गाजा को बेहतर भविष्य देंगे।
यह भी पढ़ेंः-
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.