India News (इंडिया न्यूज़), Israel-Hamas War: गाजा में लोग युद्ध के बाद अब भूख से मर रहे हैं। ऐसी ही एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। उत्तरी गाजा में जबालिया शरणार्थी शिविर के एक व्यक्ति अबू जिब्रिल ने अपने परिवार का पेट भरने के लिये अपने दो घोटों को मार डाला। जिब्रिल एएफपी से बातचीत करते हुए कहा, हमारे पास बच्चों का पेट भरने के लिए घोड़ों को मारने के अलावा कोई विकल्प नहीं था। भूख से हम मर रहे हैं।
बता दें, इजरायल और हमास के बीच जंग 7 अक्टूबर को शुरू हुई थी। जब हमास ने इजरायल पर अचानक से मिसाइल हमला कर दिया और वहां के कई नगरिकों को बंधक बना लिया। इजरायली आंकड़ों के मुताबिक अब तक उनके लगभग 1,160 लोग मारे गए हैं।
जंग शुरू होने पर 60 वर्षीय जिब्रिल, बेत हानून से भाग गये। अब उनका घर एक तंबू है। जिसे संयुक्त राष्ट्र द्वारा संचालित किया जा रहा है। इन शिविर में ढ़ेर सारे लोग, दूषित पानी, बिजली कटौती और भीड़भाड़ की समस्या पहले से ही थी। अब यहां तो खाना भी ख़त्म हो रहा है, बमबारी के कारण सहायता एजेंसियां क्षेत्र में जाने में असमर्थ हैं। जो ट्रक आभी जाते उन्हें लोग लूट लेते हैं। संयुक्त राष्ट्र ने चेतावनी दी है कि 2.2 मिलियन लोग अकाल के कगार पर हैं। अब तक गाजा में युद्ध के कारण करीब 29,606 लोग मारे गए हैं।
ये भी पढ़ें-Sandeshkhali Voilence: संदेशखाली में ग्रामीणों ने दर्ज कराईं 1,250 से अधिक शिकायतें, तनाव अभी भी बरकरार
गाजा में सप्लाई घटने से महंगाई बढ़ गई है। उदाहरण के लिए, एक किलो चावल की कीमत सात शेकेल से बढ़कर 55 शेकेल हो गई है। संयुक्त राष्ट्र की बच्चों की एजेंसी यूनिसेफ ने चेतावनी दी है कि भोजन की चिंताजनक कमी, बढ़ते कुपोषण और बीमारी के कारण गाजा में बच्चों की मौत में भारी बढ़ोत्तरी हो सकती है। बढ़ती भूख की पीड़ा से बचने के लिए लोगों ने सड़े हुए मक्के के टुकड़े, पशु चारा और यहां तक कि पत्तियां भी खाना शुरू कर दिया है।
Jaya Bachchan On Aishwarya Rai: जया बच्चन का एक पुराना वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल…
यह यात्रा 160 किलोमीटर लंबी होगी और बागेश्वर धाम से ओरछा तक जाएगी। यात्रा शुरू…
India News(इंडिया न्यूज),MP News: आजकल रील बनाने का चलन इतना बढ़ गया है कि बच्चों से…
Railway Reservation: संजय मनोचा ने स्पष्ट किया कि 120 दिनों के एआरपी के तहत 31…
India News (इंडिया न्यूज), CM Nitish Kumar: बिहार में विधानसभा चुनाव 2025 में होने वाले…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi News: दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) ने सर्दियों में परिवार संग घूमने…