India News (इंडिया न्यूज), Israel-Hamas War: हमास और इजरायल के युद्ध में दिन प्रतिदिन भयानक रुुप लेता जा रहा है। संयुक्त राष्ट्र के साथ ही जी 7 देशों ने भी गाजा में मानवीय सहायता की आपूर्ति और वितरण के लिए हमलों को कुछ समय के लिए रोकने को लेकर आवश्यकता जताई है। वहीं जबकि, अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने इजरायल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू से टेलीफोन पर चर्चा करने के बाद संकेत दिया है कि, इजरायली सेना के हमले तीन दिनों के लिए रोका जा सकता है।
वहीं, इस दौरान मानवीय सहायता के वितरण के साथ ही बंधकों की रिहाई की प्रक्रिया को आगे बढ़या जा सकता है। माना जा रहा है कि, हमास, इस्लामिक जिहाद और अन्य संगठनों के पास सात अक्टूबर को इजरायल से अगवा किए गये 240 लोग हैं। इसी बीच बीती रात और बुधवार को गाजा सिटी में इजरायली कार्रवाई में बड़ी संख्या में हमास लड़ाकों को मारने और कई सुरंगों को नष्ट करने का वह दावा किया गया है। इन सुरंगों के मुहाने स्कूलों, अस्पतालों और आमजनों के घरों में मिले हैं।
बता दें कि, जापान की राजधानी टोक्यो में विश्व के सर्वाधिक संपन्न देशों के संगठन जी 7 के विदेश मंत्रियों की बैठक के बाद ही संयुक्त बयान जारी किया है। इसमें इजरायली शहरों में हमास के बर्बर हमले की निंदा की गई है। साथ ही इसमें कहा गया कि, इजरायल को आत्मरक्षा का अधिकार है। लेकिन उसे अंतरराष्ट्रीय कानून के मुताबिक, आमजनों के हितों और उनकी सुरक्षा का भी ध्यान रखना चाहिए। इसलिए मानवीय सहायता उपलब्ध कराने के लिए गाजा पट्टी में कुछ समय के लिए हमलों को रोका जाना चाहिए।
कई हजार लोग अल-शिफा अस्पताल में खुद को शरण लिया हुआ है। फलस्तीनी मीडिया के अनुसार, अल-शती शरणार्थी शिविर के पास हमास लड़ाकों और इजरायली सेना के बीच भीषण लड़ाई जारी है। हमास ने गाजा सिटी की लड़ाई में एक इजरायली टैंक को भी बर्बाद करने का दावा किया है। इसके साथ ही कहा कि, “एक महीने के हमलों में गाजा में आमजनों को मारने और बुनियादी सुविधाओं को नष्ट करने के अतिरिक्त इजरायली सेना ने क्या किया, यह वह बताए।”
वहीं इस युद्ध को लेकर इजरायली सेना के प्रवक्ता रियर एडमिरल डेनियल हगारी ने बताया है कि, पूरे गाजा में फैली हमास की सुरंगों को तलाश कर उन्हें विस्फोटकों से नष्ट करने के काम में सेना की इंजीनियरिंग विंग लगी हुई है। वहीं, इजरायली सेना के अनुसार, हमास के लड़ाके आमजनों के बीच से हमले कर रहे हैं। इजरायली सेना के द्वरा किये गये ताजा हमलों में हमास के लिए हथियार बनाने वाले और उनकी आपूर्ति करने वाले लोग मारे जा चुके हैं।
ये भी पढ़े
India News (इंडिया न्यूज़),Jaipur Fire Accident: राजस्थान के जयपुर-अजमेर हाईवे पर शुक्रवार सुबह भीषण आग…
India News (इंडिया न्यूज),MP Politics: कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह रविवार को MP के…
ACP Vishnu Murthy On Allu Arjun: हैदराबाद के संध्या थिएटर की घटना को लेकर एसीपी…
India News (इंडिया न्यूज़),Om Prakash Rajbhar: सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के कैबिनेट…
India News (इंडिया न्यूज),Pakistan:जेल में बंद पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान…
Ajit Pawar: महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस मंत्रिमंडल के विस्तार के बाद मंत्रियों को उनके विभाग…