India News(इंडिया न्यूज), Israel-Hamas War: 7 अक्टूबर को हमास के द्वारा इजरायल पर हमले के बाद से इजरायल और हमास के बीच जंग जारी है। इसी बीच ईरान की इस्लामिक रिवॉल्युशनरी गार्ड कोर्प (आईआरजीसी) के मुख्य कमांडर मेजर जनरल हुसैन सलामी ने इजरायल को बड़ी धमकी दी है।
सलामी ने कहा है कि जमीनी लड़ाई होने पर इजरायली सेना की बुरी हार होगी। इजरायल की सेना को गाजा का ड्रैगन खा जाएगा। इजरायलियों ने गाजा में कदम रखा तो उनको वहीं दफनाया जाएगा। गाजा मूसा की वो लाठी है जो फिरौन को निगल जाएगी। ऐसे में इजरायल गाजा में जमीनी अभियान के बारे में ना सोचे।
मेजर जनरल हुसैन सलामी ने कहा है कि गाजा में जो हो रहा है, वह मानवता के खिलाफ अपराध है। इस अपराध के लिए जिम्मेदार लोगों को भारी कीमत चुकानी पड़ेगी। सलामी ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय, खासतौर से संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद से मामले को ज्यादा गंभीरता से लेने की अपील की है। उन्होंने कहा कि विश्व को गाजा की तरफ देखना चाहिए और अपनी जिम्मेदारी निभानी चाहिए।
ईरान के विदेश मंत्री हुसैन अमीर अब्दुल्लाहियन ने कहा है कि गाजा में चल रही लड़ाई को रोका नहीं गया तो ये फिलीस्तीन से बाहर भी फैलेगी। ईरानी विदेश मंत्री ने अमेरिका को निशाने पर लेते हुए कहा कि उसकी ओर से ही इस जंग को बढ़ावा दिया जा रहा है। अमेरिका को भी ये समझ लेना चाहिए कि अगर फिलिस्तीन में इसी तरह हमले चलते रहे तो वह भी इससे बच नहीं पाएंगे।
अमीर अब्दुल्लाहियन ने इससे पहले कहा था कि अमेरिका और इजरायल ने अगर गाजा में नरसंहार को तुरंत नहीं रोका तो पूरा रीजन नियंत्रण से बाहर हो जाएगा। जिसके परिणाम दूरगामी और बेहद खराब होंगे।
ये भी पढ़े
India News (इंडिया न्यूज), UP By Election 2024: त्तर प्रदेश में उपचुनाव के परिणामों से…
Kolkata Metro Viral Video: एक हिंदी बोलने वाली महिला कोलकाता मेट्रो में एक महिला को…
India News (इंडिया न्यूज),India Gate Viral Video: दिल्ली के इंडिया गेट के सामने तौलिया पहनकर…
Pregnant Women: हिंदू धर्म में नाग देवता के रूप में सांपों की पूजा की जाती…
India News (इंडिया न्यूज), UP Weather: उत्तर प्रदेश में सर्दी ने अपना असर दिखाना शुरू…
India News (इंडिया न्यूज),MP Weather News: मध्य प्रदेश में उत्तरी हवाओं के प्रभाव से ठंड…