संबंधित खबरें
बजट में 'पड़ोसियों' को दिया तोहफा, भारत को आंख दिखाने वाले मुस्लिम देश पर भी किया रहम
ट्रंप की अनोखी इच्छा, भारत अमेरिका से हथियार खरीद में करे इजाफा, क्या है USA की मंशा?
PM Modi ने दुनिया के सामने खोल दी China की गंदी पोल, हाथ जोड़ने वाले पड़ोसी पर किया एहसान, अब पलट जाएगा सारा खेल?
आतंकी पन्नू और निज्जर केस पर ये क्या बोल गईं तुलसी गैबार्ड? भारत के स्टैंड से हटकर जवाब सुनकर हैरत में पड़ गए Trump
दाढ़ी, यूरिन, सेक्स, गाय की डकार…सरकारों ने अपना पेट भरने के लिए आम लोगों को मक्खियों की तरह चूसा, दुनिया का अजीबोगरीब टैक्स आपके उड़ा देगा होश
Philadelphia Plane Crash Video: आसमान में फटा जहाज…बरसने लगी 'मौत', दिल दहला देगा चीख-पुकार मचाते लोगों मंजर
India News(इंडिया न्यूज),Israel Hamas War: इजरायल और हमास युद्ध को लेकर पूरी दुनिया में बातें हो रही है। तो वहीं अब इस मामले में संयुक्त राष्ट्र ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए मंगलवार को कहा कि, गाजा पट्टी हजारों बच्चों के लिए कब्रगाह बन गई है, क्योंकि डिहाइड्रेशन से और अधिक बच्चों के मरने की आशंका है। इजरायली अधिकारियों के अनुसार, हमास के बंदूकधारियों द्वारा सीमा पार से किए गए हमले के बाद से इजरायल ने गाजा पर भारी बमबारी की है। ज्ञात हो कि, 7 अक्टूबर को हमास के हमले में 1400 लोग मारे गए थे, जिनमें ज्यादातर नागरिक थे और कम से कम 240 अन्य लोगों का अपहरण कर लिया गया था।
इसके साथ ही बता दें कि, संयुक्त राष्ट्र की बच्चों की एजेंसी यूनिसेफ ने कहा कि, ऐसा जोखिम है कि बमबारी से सीधे बच्चों की मौत की संख्या पर ग्रहण लग सकता है। जिसके बाद यूनिसेफ के प्रवक्ता जेम्स एल्डर ने एक बयान में कहा कि, “मारे गए बच्चों की रिपोर्ट की गई संख्या के बारे में हमारी गंभीर आशंकाएं केवल एक पखवाड़े में दर्जनों, फिर सैकड़ों और अंततः हजारों हो गईं. संख्या भयावह है। कथित तौर पर 3,450 से अधिक बच्चे मारे गए हैं और आश्चर्यजनक रूप से ये हर दिन काफी बढ़ रहा है। गाजा हजारों बच्चों के लिए कब्रिस्तान बन गया है।
वहीं इस मामले में एल्डर ने आगे कहा कि, “अगर कोई युद्धविराम नहीं है, कोई पानी नहीं है, कोई दवा नहीं है और अपहृत बच्चों की रिहाई नहीं है? तो हम मासूम बच्चों को और भी अधिक भयावहता की ओर ले जा रहे हैं.” एल्डर ने वीडियो-लिंक के माध्यम से जिनेवा में संवाददाताओं से कहा, “निश्चित रूप से ऐसे बच्चे हैं जो बमबारी से प्रभावित होकर मर रहे हैं, लेकिन उनकी जान बचाई जानी चाहिए थी।इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, हमास द्वारा संचालित गाजा पट्टी में स्वास्थ्य संकायों के आंकड़ों के अनुसार, लगभग 940 बच्चे लापता थे।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.