India News (इंडिया न्यूज़), Israel-Hamas War: इरायल हमास के बीच जारी जंग में हजारों मासूम नागरीक अपनी जान गवा चुके हैं। मंगलवार को इजरायल ने उत्तरी गाजा पर ताबड़तोड़ हवाई हमले किए। इन हमलों का शिकार गाजा का एक सीटी अस्पताल भी हो गया। जिस वक्त ये हमला हुआ, तब अस्पताल में घायल लोगों का इलाज चल रहा था। इजरायल के इस हमले में करीब 500 लोग मारे गए है और सैकड़ों घायल हो गए है।

इससे पहले इजरायल ने 24 घंटे में उत्तरी गाजा के करीब 11 लाख लोगों को दक्षिण की तरफ जाने के लिए कहा था। जिसमें भारी संख्या में लोग दक्षिण गाजा पट्टी की ओर पलायान करने लगे। इस विस्थापन के बाद गाजा के दक्षिण  इलाके में भारी संख्या में लोग पहुंचे, जहां अब खाने-पीने का संकट मंडराने लगा है। इजरायल के गाजा पर इस प्रकार के एक्शन की मनवअधिक संगठन और WHO भी निंदा कर रहा है।

मालूम हो कि इस जंग की शुरुआत 7 अक्टूबर को हमास ने की थी। हमास ने इजरायल में एक के बाद एक 5000 रॉकेट दागे थे, जिसमे करीब 1400 इजरायली नागरिकों की मौत हो गई थी। वहीं, इजरायल ने जवाबी कार्रवाही करते हुए हमास के खात्मे के लिए गाजा पर ताबड़तोड़ हमले किए। बताया जा रहा है कि इन हमलों में गाजा के 2,500 से ज्यादा लोगों की जान चली गई। जिसमें 700 के करीब बच्चों की संख्या शामिल है।

इजरायल डिफेंस फोर्स की माने तो, फोर्स गाजा पट्टी पर कब्जा कर जमीनी हमला कर हमास के आतंकियों का खात्मा करने की योजना बना रहा है। हालांकि ये काम इजरायल के लिए आसान नहीं है। बता दें कि पूरी गाजा पट्टी में हमास ने भारी टर्नल का जाल बुना रखा है।

क्या है गाजा पट्टी? (Israel-Hamas War)

गाजा पट्टी भूमध्य – सागर, मिस्त्र और इजरायल से घिरा हुआ 41 किलोमीटर लंबा और 10 किलोमीटर चौड़ा एक इलाका है। यह दुनिया की सबसे ज्यादा घनत्व वाला इलाका है। यहां करीब 23 लाख लोग रहते हैं। शुरुआत में यह इलाका मिस्त्र द्वारा काबिज किया गया था। बता दें, 1967 की जंग में इजरायल ने मिस्त्र को हरा गाजा पट्टी, वेस्ट बैंक और पूर्वी यरुशलम पर कब्जा कर लिया।

2005 में इजरायल ने अपने लगभग 7 हजार नागरिकों और सैनिकों को गाजा पट्टी से हटा लिया। वहीं, गाजा पट्टी की समुद्री सीमा और एयर स्पेस पर अभी भी इजरायल का कंट्रोल है। गाजा पट्टी पर खाद्य सामग्री से लेकर लोगों के आने जाने तक जो इजरायल के बॉर्डर से जाता है उस पर इजरायल का कंट्रोल है। इसी तरह मिस्त्र का भी बॉर्डर पर इजरायल की ही तरह कंट्रोल है।

80 फीसदी आबादी अंतरराष्ट्रीय सहायता पर आश्रित

वहीं, गाजा पट्टी पर रहने वाली लगभग 80 फीसदी आबादी अंतरराष्ट्रीय सहायता पर आश्रित रहती है। यूनाइटेड नेशन की मानें तो लगभग 10 लाख लोग ऐसे है जो रोजाना के खाने पर निर्भर रहते हैं। यानी उनके पास अपने जीवन यापन का कोई साधन नहीं है। हमास के इजरायल पर अप्रत्याशित हमले के बाद इजरायल ने गाजा पट्टी की पावर सप्लाई काट दी है। इसके साथ-साथ सामान, भोजन, पानी और तेल की सप्लाई पर भी रोक लगा दी है।

क्या है हमास?

हमास एक फिलिस्तीनी आतंकी संगठन है। गाजा पट्टी पर इसका शासन है। हमास का अरबी में शाब्दिक अर्थ उत्साह (Zeal) है। इसका नाम हरकत अल-मुकावामा अल-इस्लामिया, या “इस्लामिक प्रतिरोध आंदोलन” का संक्षिप्त रूप है। हमास का गठन 1987 में शेख अहमद यासिन ने किया था। इस संगठन ने इजरायल को खत्म कर एक इस्लामिक देश बनाने की कसम खाई है।

ये भी पढ़े: