ADVERTISEMENT
होम / विदेश / Israel Hamas War: फिलिस्तीनी दूतावास के सामने महिला का ड्रामा, देख आप भी रह जाएंगे हैरान

Israel Hamas War: फिलिस्तीनी दूतावास के सामने महिला का ड्रामा, देख आप भी रह जाएंगे हैरान

BY: Divyanshi Singh • LAST UPDATED : October 27, 2023, 6:53 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

Israel Hamas War: फिलिस्तीनी दूतावास के सामने महिला का ड्रामा, देख आप भी रह जाएंगे हैरान

India News(इंडिया न्यूज),  Israel Hamas War: 7 अक्टूबर को हमास के द्वारा इजरायल पर हमले के बाद से इजरायल और हमास के बीच जंग जारी है। इसी बीच एक अजीबो-गरीब खबर दिल्ली में फिलिस्तीनी दूतावास से सामने आ रहा है। जहां एक महिला का अजब ड्रामा देखने को मिला। ये महिला खुद को गाजा भेजे जाने की बात कर रही थी।

महिला ने फिलिस्तीन जाने को लेकर कही यह बात

फिलिस्तीनी दूतावास के बाहर महिला ने कहा कि उसके मजहब में जान की कोई कीमत नहीं होती है। उसने आगे कहा कि उसे जान जाने का कोई डर नहीं है। महिला ने कहा कि मैं अप्वाइंटमेंट लेने आई थी कि मुझे फिलिस्तीन जाना है। उसने वीजा के लिए अप्लाई करने के लिए आई थी लेकिन कुछ वजहों से वो नहीं हो पा रहा है, मैं चाहती हूं कि आपलोग भी सरकार को भी बोलें कि जो फिलिस्तीन की सरहदें हैं वो हम हिंदुस्तानी मुसलमानों के लिए खोल दी जाए। फिलिस्तीन में क्या हो रहा है?

महिला क्यों जाना चाहती हैं फिलिस्तीन ?

महिला ने गुस्से में कहा, ‘क्यों जाना चाह रही हूं, आपलोग देख नहीं पा रहे कि फिलिस्तीन में हो क्या रहा है, आपको खुद दिख रहा होगा न कि चीजों कितनी बेकार चल रही हैं, फिलिस्तीन के हालात देख रहे हो कि बच्चे किस तरीके से…

महिला से जब यह कहा गया कि वहां जान का खतरा है वहां इसपर महिला ने हंसते हुए कहा.. जान की .. देखो भाई हम जिस मजहब से आते हैं, उसमें जान की कोई कीमत नहीं है। जान की कीमत से वो डरे जो एक ही बार में खत्म हो सकते हैं। हम नहीं डरते। मौत जो है वो तो बिस्तर पर भी आती है, लेकिन ऐसी जंग जो लड़ते हैं न उसे तारीख और इस्लाम याद रखता है। तो मैं आई हूं और सरकार से अपील कर रही हूं कि मैं पासपोर्ट और डॉक्यूमेंट साथ लेकर आई हूं, मैं चाहती हूं सरकार सरहदें खोल दें। मैं सरकार से मैं एक ही चीज कहूंगी कि मोदी जी दोनों देशों की सरहदें खोल दें और दोनों देशों के लिए वीजा जारी करना शुरू कर दें।

महिला से जब कहा गया कि वहां बमबारी हो रही है। तो उसने कहा कि मौत मेरी आनी होगी तो मैं मरूंगी और मेरे को कोई फर्क नहीं पड़ता है। मैं वहां लोगों के पास जाऊंगी और मुझसे जितनी हेल्प हो सकेगी हम उतना करेंगे। हमने जो मुहिम इंडिया के अंदर चालू किया है वो जारी रखेंगे, हम पैसे जमा करवा रहे हैं। पूरे हिंदुस्तान के अंदर जो अल्पसंख्यक समुदाय जो है वो धन इकट्ठा कर रही है। गाजा और फिलिस्तीन के लिए, हम उनकी मदद जरूर करेंगे।

यह पूछने पर कि नेतन्याहू कह रहे हैं कि वह गाजा को ध्वस्त कर देंगे महिला ने तमतमाते हुए कहा कि उस जंग के बारे में मत सोचो जो तुम जीत नहीं सकते। उस जंग के बारे में दिल के बारे में ख्याल भी मत लाओ जिसे जीतने की सोच भी न पाओ।

ये भी पढ़े

Tags:

benjamin netanyahuIsrael Hamas War

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT