India News(इंडिया न्यूज),Israel Hamas War: इजरायल और हमास जंग के बीच युद्ध शुरू हुए 22 दिन हो चुके हैं। इजरायली डिफेंस फोर्स IDF ने बताया कि उसने गाजा पट्टी के इलाके में अपने हमले और तेज कर दिये हैं। आईडीएफ ने बताया कि गाजा में शुक्रवार की आधी रात को भारी बमबारी की गई है। ऐसे में जो संकेत मिल रहे हैं कि गाजा पर इजरायल का जमीनी हमला अपने अगले चरण में है। इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने हमास पर यह आरोप लगाते हुए वीडियो जारी किया है और कहा कि गाजा पट्टी के अस्पतालों को हमास ऑपरेशन सेंटर के रूप में इस्तेमाल कर रहा है।
हमास-आईएसआईएस बीमार है
बता दें, इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने एक्स (पहले ट्विटर) पर इस वीडियो को शेयर कर हमास की तुलना आईएसआईएस से की है। उन्होंने एक्स पर वीडियो के कैप्शन में लिखा- हमास-आईएसआईएस बीमार है। वे अपने आतंक के लिए अस्पतालों को मुख्यालय में बदल देते हैं। हमने अभी इसे साबित करने वाली खुफिया जानकारी जारी की है, जो यह रहा।’ इस वीडियो में एनिमेशन के जरिए इजरायल ने हमास के आतंकी मंसूबों की पोल खोली है।
गाजा पट्टी में ईंधन खत्म होने के कगार पर
इससे पहले इजराइली सैनिकों और टैंकों ने उत्तरी गाजा में कुछ देर तक जमीनी हमला किया। सेना ने बताया कि दो सप्ताह से अधिक समय के हवाई हमलों के बाद संभावित जमीनी आक्रमण के मद्देनजर ‘‘युद्धक्षेत्र तैयार’’ करने के लिए कई आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया। यह हमला ऐसे वक्त किया गया जब संयुक्त राष्ट्र ने आगाह किया है कि गाजा पट्टी में ईंधन खत्म होने के कगार पर है जिससे उसे क्षेत्र में राहत प्रयास रोकने के लिए मजबूर होना पड़ेगा।
इजरायली घुसपैठ को नाकाम किया हमास
हमास ने इजरायली सेना की जमीनी कार्रवाई तेज होने के बाद कहा कि हमास पूरी ताकत से मुकाबला करने के लिए तैयार है। रिपोर्ट के मुताबिक, हमास की मिलिट्री विंग कसाम ब्रिगेड ने बताया कि गाजा के बेत हनून और बुरेज में हमने इजरायल की जमीनी घुसपैठ को नाकाम कर दिया है। कसाम ब्रिगेड ने कहा कि दोनों ही ओर से हिंसक झड़प हो रही है।
यह भी पढ़ेंः- Tipu Sultan Sword: टीपू सुल्तान की रत्नजड़ित तलवार की हुई नीलामी, जानें इसका इतिहास