संबंधित खबरें
जस्टिन ट्रूडो जैसा होगा मोहम्मद यूनुस का हाल, कनाडा की तरह बांग्लादेश ने भी लगाए संगीन आरोप, भारत की तरफ से मिलेगा करारा जवाब!
जिस देश ने किया था कुवैत पर हमला उसी का साथ दे रहा था भारत! जाने कैसे थे उस वक्त नई दिल्ली और इराक के रिश्ते?
राष्ट्रपति बनने से पहले ही ट्रंप को मिली बुरी खबर, जिन योजनाओं के दम पर जीते थे चुनाव, अब उन्हें लागू करने में याद आ रही नानी!
कुवैत के शेखों ने हिंदू धर्म ग्रंथों का अरबी में किया अनुवाद, वीडियो देख गर्व से सनातनियों की छाती हो जाएगी चौड़ी
‘4 घंटे का सफर…भारतीय प्रधानमंत्री को लग गए 4 दशक’, ‘हाला मोदी’ इवेंट को संबोधित करते हुए PM Modi ने कही ये बात
PM Modi के इस मास्टर स्ट्रोक से चारों खाने चित हो रहा पाकिस्तान, अरब के इन 7 देशों से आखिर क्यों नजदीकियां बढ़ा रहा भारत?
India News (इंडिया न्यूज), Israel-Hezbollah War: इजरायल ने कुछ दिनों पहले हिजबुल्लाह पर अट्रैक में हसन नसरल्लाह की मौत हो गई थी। जिसके बाद से इजरायल ने दावा किया कि जिस बंकर में हिजबुल्लाह चीफ मारा गया वहां पर वो बंकर में नकदी और सोने का भंडार मिला है। इजरायल की इस दावों पर उसके अपने भी यकिन नहीं कर रहे हैं। IDF का कहना है कि लेबनान के अल साहेल अस्पताल के नीचे हिजबुल्लाह का बंकर है। इसमें 500 मिलियन डॉलर से ज्यादा कीमत का सोना और नकदी है। लेकिन अमेरिका इस पर यकीन नहीं करता।
अमेरिका को बेरूत के बीचोंबीच अल साहेल अस्पताल के नीचे हिजबुल्लाह के बंकर का कोई सबूत नहीं मिला है। अमेरिकी रक्षा सचिव लॉयड ऑस्टिन ने बुधवार को कहा कि पेंटागन को साहेल जनरल अस्पताल के नीचे हिजबुल्लाह के बंकर के कथित स्थान का कोई सबूत नहीं मिला है। हालांकि, उन्होंने कहा कि अमेरिका और इजरायल इस मुद्दे पर सहयोग करना जारी रखेंगे। अमेरिकी मीडिया ने ऑस्टिन के हवाले से रोम में कहा, “हमने अभी तक ऐसा कोई सबूत नहीं देखा है, लेकिन आप जानते हैं कि हम अपने इजरायली समकक्षों के साथ सहयोग करना जारी रखेंगे, ताकि वे जो देख रहे हैं, उस पर बेहतर स्पष्टता मिल सके।”
दरअसल, आईडीएफ के प्रवक्ता रियर एडमिरल डेनियल हगारी ने 21 अक्टूबर को कहा था कि साउथ बेरूत में अल साहेल अस्पताल के नीचे एक गुप्त बंकर है। इसमें लाखों डॉलर की नकदी और सोना है। भारतीय रुपये में इसकी कीमत करीब 4194,50,25,000 रुपये है। वहीं, साहेल जनरल अस्पताल के निदेशक फदी फखरी आलम ने सोमवार को सीएनएन से कहा कि इजराइल के दावे निराधार हैं और यह लेबनान पर हमले जारी रखने का एक बहाना मात्र है।
इजराइल ने बंकर को दिखाते हुए एक नक्शा जारी किया था। इसमें दावा किया गया है कि हिजबुल्लाह बंकर के खजाने का इस्तेमाल इजरायल के खिलाफ करता है। गौरतलब है कि 23 सितंबर से ही यह अस्पताल आपातकालीन स्थिति में काम कर रहा है। मंगलवार को इजरायली सेना ने इस पर हमला करने की चेतावनी दी थी। इसके बाद सभी स्टाफ और मरीज अस्पताल छोड़कर चले गए। बता दें कि लेबनान में इजरायल का हवाई और जमीनी ऑपरेशन जारी है।
Rajasthan By-Elections 2024: कांग्रेस के इस युवा नेता को नहीं मिला टिकट, भावुक होकर कही ये बड़ी बात
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.