ADVERTISEMENT
होम / विदेश / बेरूत हमले में शीर्ष हिजबुल्लाह कमांडर की मौत, इजरायली सेना ने किया दावा

बेरूत हमले में शीर्ष हिजबुल्लाह कमांडर की मौत, इजरायली सेना ने किया दावा

BY: Raunak Pandey • LAST UPDATED : July 31, 2024, 5:29 am IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

बेरूत हमले में शीर्ष हिजबुल्लाह कमांडर की मौत, इजरायली सेना ने किया दावा

Israel Killed Hezbollah Commander

India News (इंडिया न्यूज), Israel Killed Hezbollah Commander: इजरायल ने मंगलवार (30 जुलाई) देर रात बेरूत के दक्षिणी उपनगरों में एक वरिष्ठ हिजबुल्लाह कमांडर को निशाना बनाकर हवाई हमला किया। इजरायली सेना ने कहा कि यह तीन दिन पहले सीमा पार से रॉकेट हमले का बदला था, जिसमें 12 बच्चे और किशोर मारे गए थे। इसके बाद इजरायली सेना ने दावा किया है कि फुआद शुक्र सैय्यद मुहसन को मार गिराया है। वहीं लेबनान की सरकारी राष्ट्रीय समाचार एजेंसी ने कहा कि इजरायली हवाई हमले ने राजधानी के हरेत हरेक पड़ोस में हिजबुल्लाह की शूरा परिषद के आसपास के क्षेत्र को निशाना बनाया।

इजरायली सेना ने ट्वीट कर दी जानकारी

इजरायली सेना ने एक्स पर ट्वीट में कर दावा किया कि हत्याकांड: फुआद शुक्र सैय्यद मुहसन, हिजबुल्लाह के सबसे वरिष्ठ सैन्य कमांडर और हसन नसरल्लाह के दाहिने हाथ। शुक्र ने 8 अक्टूबर से इजरायल राज्य पर हिजबुल्लाह के हमलों का निर्देशन किया है और वह शनिवार शाम को उत्तरी इजरायल के मजदल शम्स में 12 बच्चों की हत्या के लिए जिम्मेदार कमांडर था। साथ ही पिछले कुछ वर्षों में कई इजरायली और विदेशी नागरिकों की हत्या के लिए भी जिम्मेदार था। वह हिजबुल्लाह के अधिकांश उन्नत हथियारों के लिए भी जिम्मेदार था, जिसमें सटीक-निर्देशित मिसाइलें, क्रूज मिसाइलें, एंटी-शिप मिसाइलें, लंबी दूरी के रॉकेट और यूएवी शामिल हैं।

इजरायल ने लिया बदला, Lebanon की राजधानी पर हवाई हमला कर शीर्ष हिजबुल्लाह कमांडर को बनाया निशाना

इजरायली सेना ने किया था हवाई हमला

इससे पहले इजरायली सेना ने एक्स पर लिखा कि आईडीएफ ने मजदल शम्स में बच्चों की हत्या और कई लोगों की हत्या के लिए जिम्मेदार कमांडर पर बेरूत में लक्षित हमला किया। फिलहाल, होम फ्रंट कमांड के रक्षात्मक दिशानिर्देशों में कोई बदलाव नहीं है। यदि कोई बदलाव किया जाएगा तो एक अपडेट जारी किया जाएगा। वहीं इजरायल के रक्षा मंत्री योव ग्लान्ट ने ट्वीट कर कहा कि हिजबुल्लाह ने ने रेड लाइन क्रॉस की थी। दरअसल, दक्षिणी बेरूत में विस्फोट से कुछ समय पहले इजरायली सेना ने कहा कि पिछले कुछ घंटों में लेबनानी सीमा पर 15 प्रोजेक्टाइल दागे गए थे। जिनका असर ऊपरी गैलिली क्षेत्र के कुछ हिस्सों में हुआ। किसी के घायल होने की सूचना नहीं है।

बेशकीमती हुई Rahul Gandhi की सिली चप्पल, झोला भरकर नोट देख मोची ने लिया ये फैसला

Tags:

hezbollahindianewsIsraelIsrael Attacks LebanonIsrael Hamas Warisrael lebanon warlatest india newsLebanonNewsindiatoday india newsइंडिया न्यूज

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT