India News (इंडिया न्यूज), Israel-Palestine: इजराइल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने हमास के खिलाफ जंग का एलान कर दिया है। फिलिस्तीनी संगठन हमास के हमलों के बाद इजराइली पीएम ने जंग का एलान किया उन्होने इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने ट्वीट करते हुए लिखा, “हम युद्ध में हैं।” यह एलान उन्होने कैबिनेट के साथ इमरजेंसी मीटिंग के बाद किया।
पीएम नेतन्याहू ने किया जंग का एलान
फिलिस्तीनी संगठन हमास ने इजराइल पर पहले हमला किया, इस हमले के करीब 5 घंटे बाद नेतन्याहू का ये पहला बयान है। उन्होंने कहा- हमले में कई लोगों के मारे जाने की खबर मिली है। करीब 300 लोग घायल हैं। हमास के आतंकी हमारे देश में घुसे हैं। इजराइल के पश्चिमी कस्बों में लगातार रॉकेट फायर किए जा रहे हैं
इजराइल की 7 शहरों पर हमला
बताया जा रहा है हमास ने शनिवार (7 अक्टूबर) को सुबह करीब 8 बजे इजराइल की राजधानी समेत 7 शहर में रॉकेट दागे। मीडिया के अनुसार हमास के द्वारा दागे गए राकेट रिहायशी इमारतों पर गिरे। जिसमे कुल 6 लोगों के जान गवानी पड़ी। हामसा की माने तो हमले में करी 30 इजराइली लोगो की जान गई है।
इजराइल पर 5000 रॉकेट्स दागे
फिलिस्तीनी संगठन हमास जिसे इजराइल आतंकी संगठन मानता है। उसने ये भी दावा किया है कि उनके द्वारा इजराइल पर 5000 रॉकेट्स दागे गए। जबकि इजराइल की सेना ने बताया कि गाजा पट्टी से 2,200 रॉकेट दागे गए।
इजराइल की सेना ने ऑपरेशन आयरन स्वॉर्ड’ किया शुरू
बता दे हमास इस ऑपरेशन को ‘अल-अक्सा फ्लड’ नाम दिया है। वहीं इजराइल की सेना ने हमास के खिलाफ ‘ऑपरेशन आयरन स्वॉर्ड’ शुरू कर दिया है।
हमास के सैन्य कमांडर मोहम्मद दीफ ने यह कहा
हमास के सैन्य कमांडर मोहम्मद दीफ ने कहा कि “ये हमला येरूशलम में अल-अक्सा मस्जिद को इजराइल की तरफ से अपवित्र करने का बदला है। सेना हमास के ठिकानों पर हमले कर रही है।दरअसल, इजराइली पुलिस ने अप्रैल 2023 में अल-अक्सा मस्जिद में ग्रेनेड फेंके थे।”
यह भी पढ़ें-
- Israel-Gaza Conflict: हमास ने इजराइल पर दागे 5000 रॉकेट, जेरूसलेम ने किया जंग का ऐलान
- कनाडा में बड़ा विमान हादसा, दो भारतीय पायलट समेत तीन की मौत
- मेक्सिको में भयावह सड़क हादसा, 18 की मौत, 29 घायल