India News (इंडिया न्यूज),Israel-Palestine War: इस्राइल के लिए ये दिन अत्यधिक कष्टों से भरा चल रहा है। जहां आतंकी हमलों से जूझ रहे इस्राइल के सामने ज्यादा रास्ते भी नजर नहीं आ रहे है। इसी बीच इस्राइल के राजदूत नाओर गिलॉन का क्रोध सामने आया है। जहां नाओर ने इस्राइल पर हो रहे हमले में इरान का हाथ बतातें हुए आतंकवादियों को चेतावनी देते हुए कहा कि, ईरान इस्राइल पर हमास के हमले का समर्थन कर रहा है और विद्रोही गुट को गोला बारूद की आपूर्ति कर रहा है। इन कार्रवाइयों में शामिल आतंकवादियों को गंभीर परिणामों का सामना करना पड़ेगा।
(Israel-Palestine War)
आगे अपने क्रोध को ईरान पर व्यक्त करते हुए गिलॉन ने कहा कि,इस्राइल इस संभावना से इनकार नहीं करेगा कि ईरान हमले में आतंकवादी समूह की सहायता कर सकता है। ‘आतंकवादी बहुत बड़ी कीमत चुकाने जा रहे हैं। हम अपनी गति से, अपनी पसंद के अनुसार काम करेंगे, जिस तरह से हम चाहते हैं। इसके साथ ही कहा कि, हमास नागरिक आबादी को ढाल के रूप में इस्तेमाल कर रहा है और खुद को पीड़ित के रूप में दिखा रहा है। गिलॉन ने कहा, हम हमास का इतिहास जानते हैं। अब वे नागरिक आबादी के पीछे छिपना शुरू कर देंगे। अब उनके पास पीछे छिपने और खुद को पीड़ित के रूप में पेश करने के लिए इस्राइली बंधक भी हैं। यह हमेशा से एक मुद्दा है।
जानकारी के लिए बता दें कि, एक प्रेस वार्ता के दौरान राजदूत गिलॉन नाओर ने कहा कि, इस्राइल अपनी शर्तों पर अपनी गति से और जिस तरह से उचित समझेगा, जवाब देगा। यह साफ है कि ईरान इसमें शामिल है। हम हथियारों के प्रशिक्षण और आपूर्ति की बात लेकर निश्चित हैं। मैं इस हमले को आयोजित या व्यवस्थित करने में मदद की बात से इनकार नहीं कर सकता। अब यह कोशिश की जा रही है कि इस्राइल का ध्यान खींचने के लिए उत्तरी सीमा को गर्म किया जाए।
ये भी पढ़े
India News (इंडिया न्यूज), Meerut News: उत्तर प्रदेश के मेरठ में पंडित प्रदीप मिश्रा की…
Global Population Trends: लगभग एक दशक से दुनिया की आबादी तेजी से बढ़ी है। दुनिया…
Uighurs Muslims in China: पिछले कई सालों से चीन की सरकार ने मुस्लिम सरकारी कर्मचारियों…
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने गुरुवार को अपनी सालाना प्रेस कॉन्फ्रेंस में कई बड़े…
India News (इंडिया न्यूज), IFS Slapping Case: राजस्थान के पूर्व विधायक और बीजेपी नेता को…
India News (इंडिया न्यूज), Sambhal News: संभल में समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर्रहमान बर्क के…