India News (इंडिया न्यूज),Israel-Palestine War: इजरायल और आतंकी संगठन के बीट हो रहे भयावह युद्ध में इजरायल को बहुत कुछ खोना पड़ा। लेकिन अब उसका भयावह रूप सामने आते ही हमास के अंदर भय बैठ गया है। क्योंकि उनके खिलाफ जारी लड़ाई में इजरायल ने अब हमले तेज कर दिए हैं। मिली जानकारी के अनुसार तीसरे दिन गाजा पट्टी की घेराबंदी करते हुए बिजली, ईंधन व खाने-पीने के सामान की आपूर्ति रोक दी गई है। वहीं फिलिस्तीन आतंकी संगठन के खिलाफ निर्णायक युद्ध में इजरायल ने तीन लाख रिजर्व सैनिक भी उतार दिए। जिसके बाद घबराएं हमास ने संघर्ष विराम का प्रस्ताव दिया है। बता दें कि वरिष्ठ नेता मूसा अबू मरजूक ने इजरायल के भयावह रूप को देखते हुए कहा कि लक्ष्य हासिल कर लिया है। हम इजरायल से संभावित संघर्ष विराम पर संवाद के लिए तैयार हैं।
वहीं खबर सामने आ रही है कि, हमले के बाद इजरायल गाजा पट्टी से जुड़े दक्षिणी इजरायल के कस्बों, शहरों व बस्तियों में हमास आतंकियों की तलाश कर रही है। मिली जानकारी के अनुसार जंग में दोनों पक्षों के अब तक 1,587 लोगों की जान जा चुकी है। अकेले इजरायल में 73 सुरक्षाकर्मियों समेत 900 लोग मारे गए हैं, जबकि इजरायल की जवाबी कार्रवाई में गाजा पट्टी में 687 फिलिस्तीनी जान गंवा चुके हैं। इजरायल के रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने कहा, हम मानव के रूप में जानवरों से लड़ रहे हैं और उसी हिसाब से फैसले ले रहे हैं।
इजरायल सेना के मुख्य प्रवक्ता रियर एडमिरल डेनियल हगारी ने कहा, हमास के नियंत्रण से दक्षिणी इजरायल के 24 में से 15 क्षेत्र खाली करा लिए हैं, शेष 24 घंटे में मुक्त करा लेंगे। हगारी ने कहा, जिन जगहों से कंटीली बाड़ तोड़कर आतंकी घुसे थे, वहां टैंक तैनात किए हैं। घुसपैठ पर ड्रोन से नजर रखी जा रही है। अब तक तीन लाख रिजर्व समेत करीब पांच लाख सैनिक मैदान में उतारे हैं। हमास हमले के लिए गाजा पट्टी का उपयोग कर रहा है, हमारा लक्ष्य उसका नियंत्रण खत्म करना है।
ये भी पढ़े
Navjot Singh Sidhu's Health Adviced to Cancer Patient: सिद्धू ने जोर दिया कि कैंसर से लड़ाई…
इजराइल ने ईरान समर्थित सशस्त्र समूह हिजबुल्लाह के खिलाफ अपने गहन सैन्य अभियान को आगे…
India News MP (इंडिया न्यूज) Indore News: शहर के मल्हारगंज थाना क्षेत्र में मुख्यमंत्री कन्यादान…
रॉयल कैनेडियन माउंटेड पुलिस (RCMP) द्वारा भारतीय सरकारी एजेंटों को कनाडा में हत्या और जबरन…
इससे पहले मणिपुर में छह लापता लोगों के शव बरामद होने के बाद प्रदर्शनकारियों ने…
एक बड़े शहर पर विस्फोटित एक परमाणु बम लाखों लोगों को मार सकता है। दसियों…