संबंधित खबरें
कनाडा की उप प्रधानमंत्री क्रिस्टिया फ्रीलैंड ने छोड़ा ट्रूडो का साथ, उनकी नीतियों को बताया ‘राजनीतिक नौटंकी’
श्रीलंकाई राष्ट्रपति ने PM Modi से मिलाया हाथ, उधर चीन के पेट में आ गई मरोड़, जिनपिंग के इस मंसूबों पर फिरा पानी
जॉर्जिया के एक पर्वतीय रिसॉर्ट में इस वजह से 11 भारतीयों की गई जान, पूरा मामला जान थर-थर कांपने लगेंगे आप
‘कभी नहीं सोचा था…’, रूस से असद ने जारी किया ये फरमान, सुनकर कांप उठे HTS के आतंकी
Look Back 2024: अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप बने बादशाह, कमला हैरिस को मिली करारी हार
कौन हैं दुनिया के सबसे अमीर मुस्लिम? अपने लुक पर खर्च किए हैं अरबों, इस मामले में अंबानी भी पड़ गए फींके
India News (इंडिया न्यूज), Israel Strikes Damascus: मध्य-पूर्व में इजरायल इस समय 7 मोर्चों पर लड़ रहा है। साथ ही अभी इस इलाके में शांति की उम्मीद नजर नहीं आ रही है। इस बीच सीरियाई सरकारी मीडिया ने बताया कि गुरुवार (14 नवंबर) को दमिश्क में आवासीय इमारतों पर इजरायली हमलों में पंद्रह लोग मारे गए। वहीं इजरायल ने कहा कि हमलों में सैन्य स्थल और इस्लामिक जिहाद समूह के मुख्यालय को निशाना बनाया गया। दरअसल, लक्षित इमारतें सीरियाई राजधानी के पश्चिम में माज़ेह और कुद्सया के उपनगरों में स्थित थीं, SANA समाचार एजेंसी ने सीरियाई सैन्य स्रोत का हवाला देते हुए बताया।
बता दें कि, इजरायल कई वर्षों से सीरिया में ईरान से जुड़े लक्ष्यों के खिलाफ हमले कर रहा है। परंतु पिछले साल 7 अक्टूबर को फिलिस्तीनी आतंकवादी समूह हमास द्वारा इजरायल पर किए गए हमले के बाद से इस तरह के हमलों में तेजी आई है, जिससे गाजा युद्ध छिड़ गया। हाल ही में हुए हमलों के बाद भागे निवासियों के अनुसार, लेबनान के हिजबुल्लाह सशस्त्र समूह और सीरिया में स्थित ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड के कमांडर माज़ेह में रहते हैं। जिसमें समूहों के कुछ प्रमुख लोग मारे गए थे।
दरअसल, माज़ेह के ऊंचे ब्लॉकों का इस्तेमाल अधिकारियों द्वारा अतीत में हमास और इस्लामिक जिहाद सहित फिलिस्तीनी गुटों के नेताओं को रखने के लिए किया गया है। सीरियाई सरकारी टीवी ने विस्फोटों की प्रकृति के बारे में विस्तृत जानकारी दिए बिना बताया कि गुरुवार को बाद में दमिश्क के ग्रामीण इलाकों में विस्फोटों की आवाजें सुनी गईं। साथ ही सीरियाई सरकारी मीडिया ने यह भी बताया कि इजरायली हमले में उत्तरी लेबनान की सीमा के पास सीरिया के होम्स के दक्षिण-पश्चिम में कुसैर के इलाके में एक पुल पूरी तरह से नष्ट हो गया।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.