होम / विदेश / 72 हूरों के पास भेजा जाएगा हिजबुल्लाह का नया चीफ! Netanyahu का खौफनाक प्लान हुआ लीक, कांप रहे मुस्लिम देश

72 हूरों के पास भेजा जाएगा हिजबुल्लाह का नया चीफ! Netanyahu का खौफनाक प्लान हुआ लीक, कांप रहे मुस्लिम देश

BY: Ankita Pandey • LAST UPDATED : October 30, 2024, 7:55 am IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

72 हूरों के पास भेजा जाएगा हिजबुल्लाह का नया चीफ! Netanyahu का खौफनाक प्लान हुआ लीक, कांप रहे मुस्लिम देश

Hezbollah New Chief Naim Qassem : हिजबुल्लाह का नए चीफ को इजरायल ने दी धमकी

India News (इंडिया न्यूज), Israel Warn Hezbollah New Chief Naim Qassem: नईम कासिम को हिजबुल्लाह का नया नेता चुने जाने के कुछ ही घंटों बाद इजरायल ने उनके पद से हटाने की उल्टी गिनती शुरू कर दी है। इजरायल के रक्षा मंत्री योआव गैलेंट ने मंगलवार को नईम कासिम को चेतावनी देते हुए कहा कि उनकी नियुक्ति ‘लंबे समय तक नहीं’ है। गैलेंट ने ट्विटर पर कासिम की एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ‘अस्थायी नियुक्ति। लंबे समय तक नहीं।’ मंगलवार को हिजबुल्लाह ने नईम कासिम को संगठन का नया नेता चुना। उन्हें हसन नसरल्लाह का उत्तराधिकारी नियुक्त किया गया है।

इजराइल ने पहले उत्तराधिकारी को मार गिराया

हालांकि, नसरल्लाह के उत्तराधिकारी के तौर पर नईम कासिम चरमपंथी संगठन की पहली पसंद नहीं थे। इससे पहले नसरल्लाह की मौत के बाद हाशेम सफीद्दीन को समूह की कमान सौंपी गई थी, लेकिन उनकी नियुक्ति की औपचारिक घोषणा से पहले ही इजराइल ने अक्टूबर की शुरुआत में उन्हें खत्म कर दिया। अब संगठन ने नईम कासिम की नियुक्ति की घोषणा की है।

 

जर्मनी ने ईरान के साथ किया ऐसा काम…देख हैरान रह गए दुनिया भर के मुस्लिम देश, कांप गए मुसलमान

उल्टी गिनती शुरू

इजरायल के रक्षा मंत्री गैलेंट ने हिब्रू में एक अलग पोस्ट में लिखा, “उल्टी गिनती शुरू हो गई है।” इससे पहले मंगलवार को गैलेंट ने इजरायली सेना के उत्तराधिकारी कमांड का दौरा किया। इसके बाद एक बयान में उन्होंने कहा कि इजरायली हमले में हिजबुल्लाह के रॉकेट भंडार का अधिकांश हिस्सा नष्ट हो गया है। इजरायली सेना के मुताबिक हिजबुल्लाह ने कुछ दिनों में 180 से 200 रॉकेट दागे हैं। साथ ही सेना ने लेबनान के अंदर हिजबुल्लाह के हथियार उत्पादन और भंडारण सुविधाओं पर भी तीव्र हवाई हमले किए हैं।

कौन हैं हिजबुल्लाह के नेता नईम कासिम?

नईम कासिम ने दशकों तक हिजबुल्लाह में अहम भूमिका निभाई है। वह 34 साल से चरमपंथी समूह में नंबर 2 के तौर पर काम कर रहे थे। कासिम ने हिजबुल्लाह के पूर्व महासचिव अब्बास अल-मौसवी के कार्यकाल के दौरान संगठन के उप महासचिव का पद संभाला था। 1992 में इजरायल ने मौसवी की हत्या कर दी थी, जिसके बाद नसरल्लाह को महासचिव बनाया गया था। इसके बाद भी कासिम उप सचिव के पद पर बने रहे।

नईम कासिम की ताजपोशी के तुरंत बाद हिजबुल्लाह ने यहूदियों पर बोला धावा, हूतियों के साथ मिल इजरायल में मचाई तबाही, मंजर देख दुनिया के सबसे खतरनाक खुफिया एजेंसी की उड़ी निंद

Tags:

benjamin netanyahuhezbollahIsrael

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT