India News ( इंडिया न्यूज़ ) Ukraine News: यूक्रेन के राष्ट्रपति वोल्दोमिर जेलेंस्की ने कहा है कि कई बार इनविटेशन दिए जाने के बावजूद इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू यूक्रेन नहीं आ रहे हैं। लिथुआनिया में नाटो समिट के बाद मीडिया से बातचीत में जेलेंस्की ने कहा- नेतन्याहू के पहले भी हमने इजराइल के नेताओं को राजधानी कीव आने का न्योता दिया, लेकिन कोई नहीं आया।एक सवाल के जवाब में यूक्रेनी प्रेसिडेंट ने कहा- हम चाहते हैं कि इजराइल अपना आयरन डोम मिसाइल डिफेंस सिस्टम यूक्रेन को दे, ताकि हम रूसी मिसाइलों के हमले रोक सकें। इजराइल ने इसके लिए भरोसा तो कई बार दिलाया, लेकिन यह अब तक हमें हैंड ओवर नहीं किया गया है।
यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा था, ‘इजरायल ने हमें कुछ नहीं दिया। मैं समझता हूं कि वह भी सीरिया और रूस के साथ मुश्किल स्थिति में है। मैं जानता हूं कि इजरायल को अपनी धरती को बचाने की जरूरत है। लेकिन इसी बीच मुझे जानकारी मिलती है कि इजरायल दूसरे देशों को एयर डिफेंस सिस्टम बेच रहा है। इसी वजह से मैं हैरान हूं।’इजरायल नहीं चाहता कि वह रूस से नाराजगी मोल ले। दरअसल सीरियन एयर स्पेस पर रूस का कब्जा है, जिसका इस्तेमाल इजरायल की एयरफोर्स ईरान के खिलाफ स्ट्राइक करने में करती है।
नेतन्याहू के पहले नफ्टाली बेनेट इजराइल के प्रधानमंत्री थे। येर लैपिड भी इस ओहदे पर रहे। जंग शुरू होने के बाद नेतन्याहू वहां तीसरे प्रधानमंत्री हैं। मैंने इन सभी को यूक्रेन की राजधानी कीव आकर हालात को समझने का न्योता दिया। अफसोस वहां से कोई प्रधानमंत्री अब तक नहीं आया। इजराइल की तरफ से मदद के बारे में पूछे गए सवाल पर जेलेंस्की ने कहा- रूस ने पिछले साल फरवरी में यूक्रेन पर हमला किया था। तब से अब तक हम इजराइल से अपील कर रहे हैं कि वो अपना हाईटेक आयरन डोम मिसाइल डिफेंस सिस्टम हमें दे दे।
ये भी पढ़े- Lahore Shooting News: लाहौर में अदालत के बाहर गोलीबारी, दो की मौत, एक घायल
इससे पहले मणिपुर में छह लापता लोगों के शव बरामद होने के बाद प्रदर्शनकारियों ने…
एक बड़े शहर पर विस्फोटित एक परमाणु बम लाखों लोगों को मार सकता है। दसियों…
India News(इंडिया न्यूज),UP Politics: यूपी में हुए उपचनाव के बाद प्रदेश का सियासी पारा गर्मा गया…
Sana Khan Announced Pregnancy 2nd Time: दूसरी बार मां बनने जा रही है Sana Khan
झारखंड विधानसभा चुनावी परिणामों से पहले कांग्रेस ने अपने सभी विधायकों को यह निर्देश दिए…
India News(इंडिया न्यूज), Delhi politics: दिल्ली में आम आदमी पार्टी सरकार और उपराज्यपाल (एलजी) वीके…