India News (इंडिया न्यूज), Israel Hamas War: गाजा में चल रहे युद्ध के बीच हमास नेता याह्या सिनवार को लेकर बड़ी खबर आ रही है, जिसमें कहा गया है कि हमास प्रमुख की संभवतः इजरायली हमले में मौत हो गई है। इजरायली मीडिया रिपोर्ट्स में रविवार को कहा गया कि इजरायल इस संभावना की जांच कर रहा है कि हमास नेता याह्या सिनवार हाल ही में हुए हवाई हमले में मारा गया है। इजरायली अखबार बेन कैस्पिट ने बताया है कि यह जांच सैन्य खुफिया जानकारी के आधार पर की जा रही है।
मामले को लेकर जांच में जुटी खुफिया जानकारी के मुताबिक, सिनवार गाजा में IDF ऑपरेशन के दौरान मारा गया। कैस्पिट ने मामले से जुड़े एक सूत्र के हवाले से कहा कि, ‘अतीत में कई बार ऐसा हुआ है जब वह गायब हो गया और हमें लगा कि वह मर गया है, लेकिन वह फिर से दिखाई दिया।’ इजरायली पत्रकार बराक रविद ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि यरुशलम के पास ऐसी कोई खुफिया जानकारी नहीं है जो हमास नेता की मौत के बारे में बताती हो।
रविद ने एक इजरायली अधिकारी के हवाले से कहा कि, ‘ये सभी उम्मीदें और अनुमान हैं, जो इस तथ्य पर आधारित हैं कि हाल के हफ्तों में सिनवार से संपर्क नहीं किया गया है।’ याह्या सिनवार को पिछले साल 7 अक्टूबर को इजरायल पर हुए बड़े आतंकी हमले का मास्टरमाइंड माना जाता है। इस हमले में 1200 से ज्यादा इजरायली मारे गए थे, जबकि 254 को हमास के आतंकियों ने अगवा कर गाजा ले गए थे। इस हमले के बाद इजरायल ने गाजा में बड़ा ऑपरेशन चलाया था।
वाल्ला न्यूज वेबसाइट ने बताया है कि इजरायल की आंतरिक खुफिया एजेंसी शिन बेट ने इस रिपोर्ट को खारिज कर दिया है और उसका मानना है कि सिनवार जिंदा है। जेरूसलम पोस्ट के मुताबिक, आईडीएफ ने रविवार को कहा कि वे हमास प्रमुख याह्या सिनवार की मौत की रिपोर्ट की न तो पुष्टि कर सकते हैं और न ही खंडन कर सकते हैं। पोस्ट ने विभिन्न स्रोतों से बात की लेकिन किसी ने भी सिनवार को मारने के लिए आईडीएफ द्वारा किए गए किसी ऑपरेशन का जिक्र नहीं किया।
India News (इंडिया न्यूज),Delhi News: दिल्ली में एक अवैध पटाखा फैक्टरी में विस्फोट की खबर…
India News (इंडिया न्यूज),Wall Collapse In Kishanganj: किशनगंज में दीवार गिरने से 3 लोगों की…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Crime: पश्चिम विहार इलाके के 1 होटल से लड़की का शव…
India News (इंडिया न्यूज़),Jaipur Fire Accident: राजस्थान के जयपुर-अजमेर हाईवे पर शुक्रवार सुबह भीषण आग…
India News (इंडिया न्यूज),MP Politics: कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह रविवार को MP के…
ACP Vishnu Murthy On Allu Arjun: हैदराबाद के संध्या थिएटर की घटना को लेकर एसीपी…